एसबीआई ने मार्च-अप्रैल में 3,622 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

एसबीआई ने मार्च-अप्रैल में 3,622 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे*

*एसबीआई ने मार्च-अप्रैल में 3,622 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे*


भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल मार्च और अप्रैल में 3,622 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के चुनावी बॉन्ड बेचे। पुणे के रहने वाले विहार दुर्वे को आरटीआई के लिए उपलब्ध कराये गए जवाब में एसबीआई ने कहा कि मार्च में उसने 1365.69 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड की बिक्री की।


यह आंकड़ा अप्रैल में 65.21 प्रतिशत बढ़कर 2256.37 करोड़ रुपये हो गए। बैंक ने कहा कि अप्रैल में सर्वाधिक 694 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड मुंबई में बेचे गए। इसके बाद कोलकाता का स्थान आता है, जहां 417.31 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड की बिक्री की गयी। नयी दिल्ली में 408.62 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए।


वित्त मंत्रालय द्वारा एक खास अवधि के लिए बॉन्ड की बिक्री से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद एसबीआई की शाखाओं में बिक्री शुरू की गयी थी। केंद्र द्वारा 2018 में अधिसूचित चुनावी बॉन्ड योजना को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गयी है।


 


Post Top Ad