एग्जिट पोल में एनडीए भाजपा का पलड़ा भारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 19, 2019

एग्जिट पोल में एनडीए भाजपा का पलड़ा भारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019  में सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल (एक्सिस माई इंडिया) (Loksabha election Exit Poll 2019) का काउंट डाउन पर सभी की नजरे लगी रही। इस लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी को कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही है। इस बार 542 सीटों के लिए 7 लाख 42 हजार 187 मतदाताओं पर सर्वे किया गया। एनडीए को 150 -176, यूपीए 71 -93 और अन्य 35 -47 सीटें मिलने का अनुमान है।


एग्जिट पेाल के अनुसार मध्यप्रदेश में 29 सीटों में कांग्रेस 1 से 3, भाजपा 26 से 28, राजस्थान में 25 सीटेां में से कांग्रेस 0- 2 सीट, भाजपा 23 से 25, छतीसगढ़ 11 में कांग्रेस 3 -4, भाजपा 7 -8, महाराष्ट्र 48 में 38 -42, कांग्रेस 6 -10, गोवा 2 सीटों में भाजपा 2, कांग्रेस 00, गुजरात 26 में भाजपा 25 – 26, कांग्रेस 0-1, केरल 20 में से भाजपा 0-1, यूडीएफ 15-16, कांग्रेस कर्नाटक 28 में से भाजपा 21 – 25 कांग्रेस 3-6, आंध्रप्रदेश 25 में वाईएसआर 18-20, भाजपा 00, कांग्रेस 00, टीडीपी 4-6, जीएसपी 0-1, तेलंगाना 25 में भाजपा 1 -3, कांग्रेस 1-3, केसीआर 10 -12, एआईएमआईएम 0-1, तमिलनाडु 38/39 में एनडीए 00, यूपीए 34-38, अन्य 00, दिल्ली 7 सीटों में भाजपा 6-7, कांग्रेस 0-1, आप 00, पंजाब 13 में से 3-5, कांग्रेस 8-9, आप 0-1, हरियाणा में 10 सीटों में से भाजपा 8-10, 00-02, अन्य 00  सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया है।


इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रेल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ। पहले चरण में 11 अप्रेल को 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रेल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रेल को 14 राज्यों क 115 सीटो , चैथे चरण में 29 अप्रेल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों , छठे चरण में 12 मई को 7 राज्येां की 59 सीटो पर एंव सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वेाटिंग हुई।

Post Top Ad