दुबग्गा बस स्टेशन से पांच इलेक्ट्रिक बसें आज से सफर आसान बनाएंगी May 8, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 8, 2019

दुबग्गा बस स्टेशन से पांच इलेक्ट्रिक बसें आज से सफर आसान बनाएंगी May 8, 2019

 


" alt="" />


 


लखनऊ 08 मई 2019। प्रदूषण से मुक्त यातायात व्यवस्था के तहत दुबग्गा से रोजाना चारबाग तक अब इलेक्ट्रिक बसे दौड़ेंगी। आज बुधवार से पांच नई इलेक्ट्रिक बसें दुबग्गा से अवध अस्पताल, आलमबाग, चारबाग होते हुए गोमतीनगर विस्तार तक चलेंगी। प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार बस स्टेशनों का मुआयना करने के बाद पांच इलेक्ट्रिक बसों को रूट पर लाने के निर्देश दे दिए है। 
दुबग्गा से गोमतीनगर विस्तार ग्रीनवुड अपार्टमेंट तक का रुट -मार्ग संख्या ई-01 कहलायेगा । यह बस 
दुबग्गा से चल कर पारा चौकी-अवध हॉस्पिटल-आलमबाग बस स्टेशन-चारबाग-जीपीओ-सिकंदरबाग-लोहिया पार्क-अंबेडकर पार्क-हुसडिय़ा चौराहा-मकदूमपुर पुलिस चौकी होते हुए गोमतीनगर विस्तार ग्रीनवुड अपार्टमेंट तक जाएगी। इस बस का किराया निम्न प्रकार से होगा । जैसे - 
दुबग्गा-बुद्धेश्वर चौराहा-25 
दुबग्गा-पारा चौकी-25 
दुबग्गा-मानकनगर-30
दुबग्गा-अवध हॉस्पिटल-30
दुबग्गा-आलमबाग बस स्टेशन-35
दुबग्गा-चारबाग-40
आलमबाग बस स्टेशन-चारबाग-15 
आलमबाग बस स्टेशन-डालीबाग-25
आलमबाग बस स्टेशन-लोहिया पार्क-30
आलमबाग बस स्टेशन-हुसडिय़ा चौराहा-35
आलमबाग बस स्टेशन-सीएमएस-40
दुबग्गा-गोमतीनगर विस्तार ग्रीनवुड अपार्टमेंट-45
इलेक्टिक बसों की चार्जिंग व्यवस्था अंतत: पूरी हो गई है। दुबग्गा बस स्टेशन पर सभी 12 चार्जरों को लगाने के साथ ही उनमें करंट भी दौड़ गया है। मंगलवार को प्रमुख सचिव के सामने ही बसों को चार्जिंग प्वाइंट पर लगाया गया। स्थिति ठीक पाए जाने पर बुधवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रास्ते में बसें खड़ी न होने पाएं, इसे देखते हुए रीचार्जिंग के लिए राजाजीपुरम, रामराम बैंक और विराजखंड में लगाए जाने वाले तीन टॉपअप चार्जर के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। संयुक्त निदेशक नगरीय निदेशालय अजीत सिंह के मुताबिक, आलमबाग समेत चार स्थानों पर अतिरिक्त चार्जिंग की व्यवस्था बनाई जा रही है। पी-4 पार्किंग इसमें शामिल नहीं होगा। कुल चार स्थानों पर अब टॉपअप चार्जिंग होगी। आलमबाग पहले से तैयार है। शेष तीन स्थानों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। 
प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान शेष रहे कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसी माह से बस चलाने की तैयारी करें। संयुक्त निदेशक नगरीय परिवहन अजीत सिंह, प्रबंध निदेशक सिटी बस आरिफ सकलैन, सेवा प्रबंधक सत्य नारायण, एआरएम सतीश कुमार पॉल आदि मौजूद रहे।



Post Top Ad