दिनांक- 21.05.2019 थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर। EVM के सम्बन्ध में फेसबुक पर अफवाह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2019

दिनांक- 21.05.2019 थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर। EVM के सम्बन्ध में फेसबुक पर अफवाह


EVM के सम्बन्ध में फेसबुक पर अफवाह फैलाना युवक को पड़ा भारी,थाना लाइन बाजार पुलिस व साइबर सेल टीम ने किया गिरफ्तार -
दिनांक 21.05.2019 आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 उमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवजी सिंह, का0 ओम प्रकाश जायसवाल के साथ नवीन मंडी स्थल चौकिया जौनपुर में ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी एवं भ्रामक सूचना फेसबुक पर प्रसारित करने वाले अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0 270/19 धारा 171 जी भादवि व 67 आईटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त फैजान खान पुत्र इरसाद अली निवासी मुहल्ला मीरमस्त थाना कोतवाली जौनपुर पचहटिया तिराहे पर मौजूद है कहीं जाने की फिराक में है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।मुखबिर खास पर विश्वास कर मय फोर्स पचहटिया तिराहे पर पहुचाँ कि मुखबीर अभियुक्त की तरफ इशारा कर हट गया। अभियुक्त हम पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास किया की एकबारगी घेरकर पकड़ लिया गया जो ईवीएम मशीन बदलने भ्रामक सूचना फेसबुक पर प्रसारित किया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 270/19 धारा 171 जी भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. फैजान खान पुत्र इरशाद अली निवासी मोहल्ला मिरमस्त थाना कोतवाली जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2. उ0नि0 कौशलेंद्र प्रताप सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर।
3. हेड कांस्टेबल शिवजी सिंह, का0 रमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजनाथ यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर।


Post Top Ad