दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 22, 2019

दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा

दिल्ली: दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कहीं बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं किसी ने किसी बात को लेकर खूनी झड़प हो रही है। इन छोटे-छोटे झगड़ों की रंजिश इतनी बढ़ जाती है कि लोग अपने दुशमन की हत्या करने पर भी उतर आते हैं। 


ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नजफगढ़ में देखने को मिला। यहां एक जिम ट्रेनर मोहित मोर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात ऐसे वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही द्वारका मोड़ में बीच सड़क पर गैंगवार हुआ था।  




बताया जा रहा है कि मोहित नजफगढ़ में रहते थे और एक जिम में ट्रेनर थे। मंगलवार को वह अपने एक दोस्त से मिलने फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंचे थे जहां बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया जिसमें मोहित की मौत हो गई। 



शुरूआती जांच में पुलिस को यह पता लगा है कि घटना के समय मोहित की हत्या के आरोपी करीब 300 मीटर दूर अपनी गाड़ी खड़ी करके आए थे। भीड़ से बचने के लिए उन्होंने गली के बाहर स्कूटर को खड़ा किया और फिर तीन बदमाश पैदल फोटो स्टेट की दुकान में पहुंचे। 


यहां महज एक से दो मिनट में बदमाशों ने उन पर कई गोलियां बरसाई। फिर वे तेजी से भागते हुए वापस आ गए। स्कूटर स्टार्ट किया और फरार हो गए। 


सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखे हैं, जिनमें दो ने हेल्मेट पहने हुए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को वारदात के पीछे आपसी रंजिश का शक लग रहा है। 


मालूम हो कि मोहित मोर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे। उनके टिक-टॉक पर 5 लाख के करीब फॉलोअर्स थे। इंस्टाग्राम पर भी उनके कई फॉलोअर थे


Post Top Ad