दिलली रे लवे अपने याती की सुखमय यात्रा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं अब रेलवे आपके लिए पैसा कमाने का जरिया लेकर आया है - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2019

दिलली रे लवे अपने याती की सुखमय यात्रा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं अब रेलवे आपके लिए पैसा कमाने का जरिया लेकर आया है

दिलली रे लवे अपने याती की सुखमय यात्रा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं अब रेलवे आपके लिए पैसा कमाने का जरिया लेकर आया है। रेलवे के साथ जुड़ के आप हर महीनें हजारों रुपए कमा सकते हैं।

आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के साथ बुक‍िंग एजेंट बनकर अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते है। बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा। बस आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए। आईआरसीटीसी एजेंट बनने के ल‍िए आपको फीस देनी होगी। फीस के लिए दो तरह के प्‍लान है। पहला प्लान 1 साल के लिए 3,999 रुपये और दूसरा प्लान दो साल के लिए 6,999 रुपये का है। IRCTC के टिकट बुकिंग एजेंट बनने के लिए आपको लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके ल‍िए अधिकृत प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर के साथ करार करना होगा और फ‍िर आईआरसीटीसी एजेंट बना जा सकता है।

इस तरह होगी कमाई
आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग पर आपको कमीशन देगा। 100 टिकट बुक करने पर 10 रुपये, 101 से 300 टिकट बुक करने पर 8 रुपये और 300 से ज्‍यादा टिकट पर 5 रुपये चार्ज होता है। ज्‍यादा टिकट बुक करने पर ज्‍यादा फायदा होगा। स्लीपर और सेकेंड सीटिंग का टिकट बुक करने पर प्रति पीएनआर 20 रुपये मिलेंगे, वहीं एसी टिकट पर 40 रुपये प्रति पीएनआर कमीशन मिलेगा। आईआरसीटीसी एजेंट को बस, होटल, हॉलीडे के साथ ही टूर पैकेज भी बुक करने की परमीशन मिलेगी।

इच्‍छुक लोग https://www.services.irctc.co.in/betaDoc/IRCTC%20Authorised%20Principal%20Service%20Providers.pdf पर क्‍लिक करें।

Image result for railway


Post Top Ad