** *देश विदेश***
* मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय और 2 टीएमसी विधायक आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल।
*वीर सावरकर की जयंती पर सीएम योगी का ट्वीट, किया कोटि-कोटि नमन।
*शशि थरूर का ट्वीट, राहुल गांधी और बीजेपी का हिंदुत्व अलग-अलग।
*UP: जहरीली शराब से मरने वालों पर CM योगी ने जताई संवेदना, सख्त कार्रवाई के आदेश।
:*महाराष्ट्र श्री मावली मंडल हाई स्कूल के कंप्यूटर रूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं।
*बिहार: मुंगेर की पूर्व विधायक नीता चौधरी आग से झुलसीं, गैस सिलेंडर से हुआ हादसा।
*UP: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार।
*UP: बाराबंकी में ज़हरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत।
*राजीवकुमार से पूछताछ के लिए कोर्ट में वारंट की अपील कर सकती है सीबीआई।
*अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके में 14 लाख रुपये और 35 मोबाइल हुए चोरी।
*रेलवे बोर्ड का निर्देश, नवनिर्वाचित सांसदों के दिल्ली आने के लिए अलग से बनाया जाए गाइड पोस्ट।
*कर्नाटक: अस्पताल में भर्ती मां के लिए 6 साल की बच्ची मांग रही भीख।
*मुंबई: पवई की एक रबर फैक्ट्री में लगी आग, बचाव कार्य जारी।
*झारखंड पुलिस और 209 कोबरा बटालियन के जवानों पर IED से हमला, 11 जवान घायल।
*दिल्ली: उद्योग विहार में एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर।
*इंदौर: गुरुनानक टिम्बर मार्केट में लगी आग, 2 दुकानें जलकर खाक।
*जापान: कावासाकी में एक शख्स ने किया चाकू से हमला, 19 लोग घायल।
*हापुड़ लिंचिंग मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
*लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज RJD की समीक्षा बैठक।
*ल्योन विस्फोट मामला: फ्रांस पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को किया गिरफ्तार।
*जम्मू-कश्मीर में 4 माह में 61 सुरक्षाकर्मियों की मौतः गृह मंत्रालय।
*पंजाबमें बिजली हुई महंगी, 2.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
*सीरिया के इदलिब में बमबारी में 17 नागरिकों की मौत।
*ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित।
*WC2019: टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी।
*मध्यप्रदेशः शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंदसौर और भिंड के डीएम का तबादला।
*आचार संहिता हटते ही मध्य प्रदेश सरकार ने किए 20 IAS अधिकारियों के तबादले।
*बिहारः बेगुसराय में डिटरजेंट की कीमत को लेकर विवाद, ग्राहक ने मारी गोली।
*ममता सरकार ने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त 4 IPS अधिकारियों को अनिवार्य प्रतीक्षा (OCW) पर भेजा।
*नेपालःनेत्र बिक्रम चंद के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी ने काठमांडू धमाकों की जिम्मेदारी ली।
*बुलंदशहर के पूर्व सांसद घर में मृत मिले, जहर से मौत का अंदेशा
बुलंदशहर : समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि सोमवार को बुलंदशहर जिले में अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत मिले. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाल्मीकि (52) के भतीजे ललित ने दोपहर में खुर्जा शहर में अपने चाचा के निधन के बारे में पुलिस को बताया। खुर्जा के क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. परिवार के चार लोगों ने उस कमरे का दरवाजा खोला, जहां बाल्मीकि का शव मिला. शव को कब्जे में ले लिया गया और पुलिस को संदेह है कि यह जहर से जुड़ा मामला है. मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह जहर का मामला है क्योंकि शव का रंग नीला हो गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हम कारणों की पुष्टि कर पाएंगे। पुलिस ने बताया कि खुर्जा में ईदगाह रोड पर बाल्मीकि के घर पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम मौजूद थी. बाल्मीकि बुलंदशहर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से 2009 का लोकसभा चुनाव जीते थे. वह 15वीं लोकसभा में खाद्य, उपभोक्ता मामले और जनवितरण संबंधी समिति के सदस्य भी रहे थे।
*झारखं में CRPF के काफिले पर नक्सलियों का बड़ा हमला, 15 जवान घायल
नई दिल्ली : झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया. यहां कुचाई इलाके में 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की टुकड़ी पर नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया. सुरक्षा बल और पुलिस का दस्ता स्पेशल ऑपरेशन पर था. इसी बीच आईईडी धमाका हुआ जिसमें कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के 15 जवान जख्मी हो गए. जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंगलवार सुबह 6.50 में उन्हें रांची एयरलिफ्ट किया गया. जिस इलाके में माओवादियों ने धमाके कर पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, वहां पर चुनाव समाप्ति के ठीक दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था।
मोस्ट वॉन्टेड केशवराव उर्फ बसवाराज
भाकपा माओवादियों का सुप्रीमो नंबला केशवराव उर्फ बसवाराज झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सरायकेला-खरसांवा के इलाके में बैठक कर चुका है. बसवाराज ने इसकी जिम्मेदारी 25 लाख के ईनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल को दी है. मिलिट्री कमीशन में अनल को प्रमोशन दिया गया है. अनल वर्तमान में 15 लाख के ईनामी महाराज प्रमाणिक और दस लाख के ईनामी अमित मुंडा के साथ इलाके में कैंप कर रहा है. इन्हीं नक्सलियों की ओर से इस इलाके में पुलिस पर लगातार हमला किया जा रहा है। हाल की घटनाओं में यह सबसे गंभीर मामला है क्योंकि नक्सलियों ने सुरक्षा दस्ते पर आईईडी धमाका कर बड़ी नुकसान की योजना बनाई थी. हालांकि उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं रहे. सरायकेला नक्सलियों का अड्डा माना जाता है. यहां हमेशा कोई न कोई घटना सामने आती है. 20 मई को सरायकेला जिले में एक नक्सली हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रतिबंधित वामपंथी नक्सली समूह के सदस्यों ने हुडांगा गांव में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और फिर एक पुलिस बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमले के वक्त पुलिसकर्मी सुरू सिंचाई परियोजना और बांध की सुरक्षा के लिए जा रहे थे। घायल पुलिसकर्मियों को जमशेदपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। इससे पहले 3 मई को नक्सलियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के सरायकेला जिले में स्थित चुनाव कार्यालय को बम से उड़ा दिया। इस घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के खरसावा चुनाव कार्यालय पर सुबह सुबह धावा बोला और उसमें सो रहे पांच लोगों को बाहर निकाल दिया। उसके बाद उन्होंने इमारत को एक आईईडी के जरिए उड़ा दिया। इसके पहले 26 अप्रैल को नक्सलियों ने पलामू जिले में बीजेपी के एक कार्यालय को उड़ा दिया था।
*कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली : मशहूर कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव चर्चा में हैं. स्टार कॉमेडियन से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले मे आरोपी राहुल सिंह खुद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है। पुलिस के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। राजू श्रीवास्तव के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से शिकायत की कि उन्हें 3 तीन महीने से कॉल कर परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तक जाकर रंगदारी मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। राजू श्रीवास्तव जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. अपने मजाकिया अंदाज की वजह से राजू श्रीवास्तव को खूब पसंद किया जाता है. कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक का दौर शुरू होने से पहले राजू श्रीवास्तव का बोलबाला था। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में लोगों को खूब गुदगुदाया। राजू रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-3 का हिस्सा भी रहे हैं. वे कपिल शर्मा के शो में भी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं. राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई है और उनके दो बच्चे हैं. राजू को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन कॉल्स भी आए थे। उन्हें धमकाते हुए कहा गया था कि वे अपने शो में पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का मजाक ना उड़ाए।
*यूपी: बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत, एक दर्जन गंभीर
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र में विकी जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया। सोमवार की शाम को सरकारी ठेके से शराब पीकर लौटे ग्रामीणों की हालत बिगड़ने लगी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। भर्ती मरीजों ने देर रात दम तोड़ना शुरू कर दिया। 10 लोगों की सीएचसी में मौत हो गई। घटना राम नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज का है। सीएचसी में आने लगे एक-एक करके मरीज: सोमवार की रात को करीब 9:00 बजे से सीएचसी सूरतगंज में मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद एक करके आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर हालत में आए। सभी मरीजों ने जब शराब पीने से हालत बिगड़ने की बात बताई तो फिर डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात मरीजों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार की सुबह तक सोनू पुत्र सुरेश(25) निवासी अकोहरा, राजेश पुत्र सालिक राम(35) निवासी देवरिया के अलावा रामेश कुमार पुत्र छोटेलाल (35), सोनू पुत्र छोटे लाल (25), मुकेश पुत्र छोटे लाल (28) के अलावा स्वयं छोटेलाल निवासी रानीगंज की मौत जहरीली शराब से हो गई है। इस प्रकार एक ही घर में चार लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं दूसरी ओर सूर्यभान पुत्र सूर्य बक्स निवासी पिपरी मोहन की भी मौत की मौत घर पर हो गई। वही जहरीली शराब पीने से तिलकराम, महेंद्र, निर्मल, उमरी गांव के राजेंद्र, सिमरा के विनय प्रताप, तेलवानी के महेश व मुंड के शिव कुमार की हालत गंभीर बनी है।
*जापान में युवक ने किया चाकू से हमला, 2 की मौत और 17 घायल
टोक्यो : जापान के कावासाकी शहर में युवक द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। वहीं, 17 लोग घायल हो गए हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारी युजी सेकिजावा ने कहा कि एक पुरुष और एक बच्ची के शरीर में कोई भी हरकत नहीं दिखाई दे रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, आमतौर पर जापान में इस्तेमाल होने वाले इस वाक्य से मतलब है कि पीड़ितों की मृत्यु हो गई है, लेकिन मृत्यु की अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। लोकल टीवी चैनलों के द्वारा प्रसारित किए गए फुटेज में कई पुलिस की गाडि़यां, एंबुलेंस आदि घटनास्थल पर दिखाई दे रही हैं। अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि इस घटना में जो 17 लोग घायल हुए हैं, उनमें से कई बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, एक अन्य प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इन घायलों पर एक युवक ने हमला किया। उन्होंने बताया कि हमें सुबह 7:44 पर इमरजेंसी फोन मिला, जिसमें बताया गया कि चार स्कूली बच्चों पर हमला हुआ है। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि उसने खुद को चाकू मारा था।
👉🏿इराक में 3 आईएस आतंकवादी ढेर, 3 गिरफ्तार
बगदाद : इराक के दियाला और सलाहुदीन प्रांत में सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ कारर्वाई करते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया तथा तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया हैं। दियाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सदीक़ अल हुसैनी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सलाहुदीन प्रांत के मटीबीजाह इलाके के पास आईएस के ख़ुफ़िया ठिकानों पर हवाई हमला किया जिसमें तीन आतंकवादियों की मौत हो गई। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने दियाला प्रांत में गुप्त जानकारी के आधार पर खोज अभियान चलाया जिसमें तीन संदिग्ध आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि वे स्थानीय आईएस आतंकवादी है और तीनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि 2017 में इराक सुरक्षा बलों द्वारा देशभर में आईएस आतंकवादियों को हराने के बाद से देश में सुरक्षा स्थिति बेहतर हुई है।