🇮🇳 देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें24 मई 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 24, 2019

🇮🇳 देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें24 मई 2019

 


 *16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश को मिली कैबिनेट की मंजूरीपीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा - चुनाव परिदृश्य साफ होने के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार शाम हुई और इसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई। 


 *चुनाव आयोग ने जारी किए 542 सीटों के अधिकारिक परिणाम, 303 पर बीजेपी, 52 पर सिमटी कांग्रेस


*लोकसभा चुनाव में बीजेपी  को मिले बंपर 22 करोड़ वोट* - 2014 में बीजेपी को 17 करोड़ वोट मिले थे जबकि इस बार उसे 5 करोड़ अधिक वोट मिले हैं, जिसने पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें दिलाई। इस चुनाव में कुल 60.37 करोड़ मतों में से 22.6 करोड़ से अधिक बीजेपी के खाते में गए। 


*जया प्रदा करेंगी बीजेपी में 'गद्दारी' की शिकायत* - रामपुर में मिली हार पर बीजेपी नेता जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करूंगी और उन लोगों के बारे में बताऊंगी, जिन्होंने विरोधी पार्टी की मदद की।


 *... तो लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा : आजम* - सपा नेता और रामपुर लोकसभा से जीत दर्ज करने वाले आजम खान ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें सभी धर्मों का वोट नहीं मिला होगा तो वह आज से आठवें दिन लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।


 *लोकसभा चुनाव में हार से बौखलाए अखिलेश यादव का बड़ा फैसला* - सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में करारी हार पर अपनी पार्टी के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पैनलिस्ट को हटा दिया है साथ ही चैनल पर किसी भी प्रवक्ता के पार्टी का पक्ष रखने पर रोक लगा दी है।


 *डीआरडीओ ने पोखरण में स्वदेशी गाइडेड बम का किया सफल परीक्षण* - भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को थार के रेगिस्तान में स्वदेशी गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ की ओर से विकसित 500 किलो वजनी इस गाइडेड बम ने 30 किलोमीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। 


 *सुप्रीम कोर्ट को मिले 4 नए जज- सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को पद की शपथ दिलाई। चार नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 31 हो गई है। 


 *अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम* - अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि यह बढ़ोतरी 500 मिली लीटर वाले पैकेट पर लागू होगी क्योंकि मदर डेयरी हर दूध के पैकेट की कीमत 1 रुपया बढ़ा रहा है।


 *माउंट एवरेस्ट🏞 पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात* - दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर 'ट्रैफिक जाम' जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। बुधवार को 200 से अधिक पर्वतारोहियों ने शिखर पर पहुंचने की कोशिश की। 


Post Top Ad