🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें 05 मई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 5, 2019

🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें 05 मई 2019*


 *सबसे दर्दनाक और विनाशकारी रहा मोदी शासन: मनमोहन सिंह* - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने रविवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि उनके पांच साल का कार्यकाल भारत के युवाओं, किसानों, व्यापारियों, व्यवसायों और हर लोकतांत्रिक संस्था के लिए सबसे दर्दनाक और विनाशकारी रहा है। 


*💨फानी: पीएमओ ने की थी संपर्क की कोशिश, ममता बनर्जी ने खुद नहीं की प्रधानमंत्री से बात* - पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी पर संघीय ढांचे का अपमान करने का आरोप पर पीएमओ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की गई थी, लेकिन ममता ने खुद जान-बूझकर पीएम से संवाद नहीं किया। *


*शालीमार बाग इलाके में आप विधायक के दफ्तर के बाहर धमाक - शालीमार बाग इलाके में आप विधायक के दफ्तर के बाहर धमाके की सूचना है। बताया जाता है कि आप विधायक के दफ्तर के बगल वाले कमरे में ये धमाका हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। *


*👉जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानने फिर तोड़ा सीजफाय- जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।


*सीजेएम पर लगे यौन उत्पीड़न मामले की जांच प्रमुख बोबड़े से किसी न्यायाधीश की मुलाकात नहीं- सुप्रीम कोर्ट- उच्चतम न्यायालय ने रविवार को उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे से मुलाकात की है। 


*राज्यपाल ने दिए कश्मीर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या के जांच🕵 के आदेश* - जम्मू कश्मीर के राज्यापल सत्यपाल मलिक ने भाजपा नेता गुल मुहम्मद मीर की हत्या की रविवार को निंदा की और पिछले कुछ महीनों में राज्य में विभिन्न पार्टियों से ताल्लुक रखने वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच के आदेश दिये हैं। 


*राजीव गांधी पर मोदी के बयान🗣 को लेकर ये बोले संजय सिंह - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी एक चुनावी सभा में पूर्व पीएम मरहूम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक कहने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ऐसी बातें गांजा पीने वाले ही कर सकते है


शिवसेना या उद्धव ने नहीं की बुर्के पर प्रतिबंध की मांग: संजय राउत* - शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि यह मांग शिवसेना या इसके प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नहीं की। 


भूख से👉 तड़पते मासूमों को खानी पड़ी मिट्टी, दो की मौत - आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में दो मासूमों की मौत उस वक्त हो गई जब भूख मिटाने के लिए उन्होंने मिट्टी खा ली। बच्चों का नाम संतोष और वेन्नेला है। 3 साल का संतोष और 3 साल की वेन्नेला मौसेरे भाई-बहन हैं। 


*कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार- क्या दो पूर्व सेना प्रमुख सर्जिकल स्ट्राइक पर झूठ बोल रहे हैं?* - सिब्बल ने कहा, ''दो (पूर्व) सेना प्रमुखों ने कहा है कि 2008 से 2014 के बीच छह सर्जिकल स्ट्राइकें हुई हैं। क्या बीजेपी यह कहना चाहती है कि यह झूठ है?'' उन्होंने कहा, ''दूसरी बात यह है कि 2011 की सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन जिंजर' से जुड़े दस्तावेज मीडिया में प्रकाशित हुए हैं 


लेह प्रेस क्लब✍ का आरोप, बीजेपी ने पत्रकारों को पैसा बांटने की कोशिश की* - लोकसभा चुनाव का रण जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लेह प्रेस क्लब ने भाजपा पर पत्रकारों को पैसा बांटने की कोशिश का आरोप लगाया है। 


*✊जय श्री राम के नारे सुन कर भड़क उठीं ममता बनर्जी, भाजपा ने पूछा- 'दीदी' को दिक्कत क्यों* - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली करने जा रहीं थीं, जब रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से 'जय श्री राम' के नारे लगने लगे। इससे नाराज हो कर ममता बनर्जी ने अपना काफिला रुकवा दिया और अपनी गाड़ी से उतर कर लोगों पर भड़क उठीं। *


*👉नोएडा: रेव पार्टी से नशे में धुत 161 लड़के 🙍‍♂️और 31 लड़कियां गिरफ्तार* - दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस से देर रात चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी की। नोएडा के फार्म हाउस में चल रही इस पार्टी में पुलिस ने छापेमारी कर 192 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया। 


Post Top Ad