लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और उनके सहयोगियों (एनडीए गठबंधन) के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। अब पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुनील जाखड़ ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा है।
सुनील जाखड़ के स्टॉफ के मुताबिक, गुरदासपुर से चुनाव हारने के तुरंत बाद ही नतीजों के दिन सुनील जाखड़ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ईमेल के जरिए भेज दिया था। लेकिन राहुल गांधी ने अब तक इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है।
गौरतलब है कि गुरदासपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से हराया। सनी को 5 लाख 51 हजार 177 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ को 4 लाख 74 हजार 168 वोट पड़ सके। कांग्रेस ने पंजाब में 13 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।