छोड़ आये हम वो गलियाँ::TMC के 2 विधायक और 62 पार्षद ने थामा केसरिया झण्डा,और भी फूट की संभावना…और जानिये क्यों ममता ने मोदी को ‘प्रधानमंत्री’ माना !!!  May 28, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2019

छोड़ आये हम वो गलियाँ::TMC के 2 विधायक और 62 पार्षद ने थामा केसरिया झण्डा,और भी फूट की संभावना…और जानिये क्यों ममता ने मोदी को ‘प्रधानमंत्री’ माना !!!  May 28, 2019



पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायकों और 62 पार्षदों  के बीजेपी में शामिल होने के बीच पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में सात चरणों में हुए चुनाव की तरह ही अगले महीने से सात चरणों में विधायकों एवं नेताओं को पार्टी में शामिल करने का कार्यक्रम होगा . पश्चिम बंगाल से तीन विधायक(2 विधायक TMC +1 विधायक CPM) एवं 62  पार्षद मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए ,जिसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांशू राय भी शामिल हैं।


ममता का 'डैमेज कंट्रोल':-


इधर ममता ने अपने मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल करते हुए कई नए चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार, ममता इस बदलाव के जरिए अपने नाराज़ साथियों को खुश करने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा में अपनी हार से अचंभित और परेशान ममता मंत्रिमंडल में फेर बदल आगे भी जारी रखेगी और TMC में और अधिक फूट पड़ने की संभावना की काट खोजेगी।


ममता ने मोदी को 'प्रधानमंत्री' माना…


चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मानने से इनकार करने वाली ममता बनर्जी ने आज 30 मई को मोदी के शपथ समारोह में जाने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया



Post Top Ad