*👉छठे चरण का मतदान🗳 जारी, दिल्ली और हरियाणा में 9 बजे⏱ तक 3.74 फीसदी वोटिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 12, 2019

*👉छठे चरण का मतदान🗳 जारी, दिल्ली और हरियाणा में 9 बजे⏱ तक 3.74 फीसदी वोटिंग


छह राज्यों और दिल्ली की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी सहित सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। सुबह 9 बजे तक का बिहार-9.03, हरियाणा- 3.74, मध्य प्रदेश- 4.01,उत्तर प्रदेश- 6.86, पश्चिम बंगाल- 6.58, झारखंड- 12.45, दिल्ली- 3.74 फीसदी मतदान हो चुका है।


छठे दौर के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं। इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।


लोकसभा चुनाव के इस फेज को भाजपा के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि तृणमूल कांग्रेस को आठ, कांग्रेस को दो और समाजवादी पार्टी और लोजपा को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।


Post Top Ad