*ब्रेकिंग : व्हाट्सएप वॉयस कॉल से फोन पर इज़राइली स्पायवेयर डाला गया* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2019

*ब्रेकिंग : व्हाट्सएप वॉयस कॉल से फोन पर इज़राइली स्पायवेयर डाला गया*

 


व्हाट्सएप में एक भेद्यता हमलावरों को आपके फोन पर स्पायवेयर डालने की अनुमति देती है। इस भेद्यता का उपयोग पहले से ही एक इज़राइली खुफिया कंपनी ने फोन पर स्पाइवेयर डाउनलोड करने के लिए किया है।


ये भेद्यता iPhone और एंड्रॉइड दोनों पर मौजूद है।


WhatsApp ने पैच तैयार होने का दावा किया है। Duta की सलाह है कि आप सभी इस नए अपडेट को उपलब्ध होते ही इंस्टॉल करें।


दुर्भावनापूर्ण कोड इज़राइल की एक गुप्त कंपनी, NSO ग्रुप, ने विकसित किया था। यह तब भी काम कर सकता है जब आप अपने फोन का जवाब नहीं देते हैं, और कॉल अक्सर कॉल लॉग से गायब हो जाते हैं।


WhatsApp अभी तक ये अनुमान नहीं लगा पाया है की इस भेद्यता की वजह से कितने फ़ोन को टारगेट किया गया है।


Post Top Ad