भेलसर (अयोध्या,,) गड्डे में गिरी अनियंत्रित कार,पिता पुत्र समेत 3 की मौके पर दर्दनाक मौत,2 गम्भीर* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 4, 2019

भेलसर (अयोध्या,,) गड्डे में गिरी अनियंत्रित कार,पिता पुत्र समेत 3 की मौके पर दर्दनाक मौत,2 गम्भीर*


*रूदौली सर्किल के मवई थाना क्षेत्र की घटना*


भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल के मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बाजार - कामाख्या मार्ग पर बदलेपुर गाँव के समीप गुरुवार देर रात एक मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी।इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।मृतको में पिता व पुत्र भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र गनेशपुर गांव में रामनेवल की लड़की की शादी थी शादी में घराती की भूमिका में कार्यभार को देख रहे गांव के ही कुलदीप सिंह पुत्र राम अम्मर सिंह अपने साथ गांव के काशीराम (40),शिवकुमार (45),नीरज (22) व जगदीशपुर निवासी ड्राइवर आकाश(26)के साथ कार से बाबा बाजार किसी कार्य लिए जा रहे थे जैसे ही वह कार समेत बाबाबजार के निकट बहांपुर और गनेशपुर गांव के मध्य में पहुचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से उछलकर कई राउंड पलटते हुए गड्डे में गिरकर चकनाचूर हो गई।हादसे में कार सवार नीरज पुत्र शिव कुमार लगभग 22 वर्ष की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही डायल 100 की पुलिस व बाबा बाजार चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी रुदौली भेजवाया व शव को अपने कब्जे मे लिया।सीएचसी रुदौली में चल रहे इलाज के दौरान सुबह दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए नीरज के पिता शिवकुमार व कुलदीप की मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल कांशीराम व चालक आकाश का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मवई थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।


Post Top Ad