भेलसर अयोध्या ,,दो अलग अलग दुर्घटनाओं में 3 की मौत,5 घायल* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 17, 2019

भेलसर अयोध्या ,,दो अलग अलग दुर्घटनाओं में 3 की मौत,5 घायल*


*रूदौली सर्किल के ऱाष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना क्षेत्र कें अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास व् मवई थाना के मवई चौराहा के के पास हुआ हादसा*


भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल अंतर्गत दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगो की मौत हो गयी जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को अशरफपुर गंगरेंला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे के किनारे लगे लोहे के विधुत पोल से टकरा कर खंती में पलट गयी जिससे कार में सवार सात लोग गम्भीर रूप सें घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया जहां इलाज के दौरान 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि 5 गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसा बुधवार की रात्रि लगभग 12 बजे लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर पटरंगा थाना के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार लखनऊ की ओर से अयोध्या की तरफ जा रही थी कि अचनाक डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे के किनारे लगे लोहे के विधुत पोल सें टकरा गयी और फिर अनियंत्रित होकर लगभग दस फिट गहरें गड्डे में जाकर पलट गई।लोहे के पोल में कार इतनी बुरी तरह टकराई कि लोहे का खम्भा बीच से टूट गया।गनीमत रही की विधुत तार टूट कर कार पर नही गिरा नही तो और बड़ा हादसा हो सकता था।कार सवार कार में फंसे घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाला और सूचना डायल 100 व एम्बूलेंस को दी।सूचना के बाद पहुंची एम्बूलेंस ने सभी घायलो को इलाज के लिये बाराबंकी जनपद के सीएचसी बनी कोंडर ले गयी।जहां पर प्राथमिक उपचार के समय गोरखपुर जनपद के नौषड़ निवासी अभिषेक प्रजापति उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत हो गयी।अन्य को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर पहुंचनें कें बाद अभिषेक दुबे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी नौषढ़ गोरखपुर ने भी दम तोड़ दिया।जब कि कार में सवार अन्य घायल अभय कुमार उम्र 28 वर्ष अोमहरि यादव 32 वर्ष दिलीप कुमार उम्र 22 वर्ष  राहुल कुमार उम्र लगभग  30  वर्ष  निवासी नौषढ़ गोरखपुर व खलीलाबाद निवासी रोहन कुमार उम्र 40 वर्ष भी घायल हो गए हैं।रोहन कुमार मुम्बई से रात दस बजें की फ्लाइट से लखनऊ आया था उसी को लेकर यह सभी गोरखपुर जा रहे थे कि रास्तें में हादसें का शिकार हो गये।
पटरंगा थाना के हाइवें चौकी प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर सभी घायलो को इलाज के लिये सीएचसी बनीकोंडर भेजवाया गया था।जहां पर एक की मौत हो गयी व दूसरे ने बाराबंकी कें जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया बाकी अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।दुर्घटना ग्रस्त वाहन कों कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर मिलनें पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


*अज्ञात वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत*


दूसरी घटना मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शारदा सहायक नहर के पास की है जहाँ बुधवार की रात एक बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुची मवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिना पंचनामा कराए रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना अंतर्गत मवई चौराहा पर शारदा सहायक नहर के पास बुधवार व गुरुवार की मध्यरात्रि में निमंत्रण से बाइक से लौट रहे पीआरडी जवान रामू सिंह चौहान पुत्र शीतला प्रसाद चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी गोंडियन पुरवा मजरे बसौढ़ी थाना पटरंगा को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पीआरडी जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने शव को हाइवे से किनारे करा कर मवई पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुँची मवई पुलिस ने आनन फानन में बिना परिजनों को सूचित किये व बिना पंचनामा के रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
शव को भेजने के बाद पुलिस ने सुबह करीब 3:30 बजे परिजनों को सूचित किया कि रामू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुँचे तो शव वहाँ नही मिला।थानाध्यक्ष मवई विनोद यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


Post Top Ad