भीमा कोरेगांव हिंसा: मिलिंद एकबोटे पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 8, 2019

भीमा कोरेगांव हिंसा: मिलिंद एकबोटे पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज*

 


पुणे के जेंदेवाड़ी गांव में मंगलवार को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी मिलिंद एकबोटे पर 40-50 लोगों ने हमला कर दिया था। हमला करने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने 3-4 संदिग्धों की पहचान की है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


गौरतलब है कि वे मंगलवार रात को पुणे के सासवड में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान 40-45 लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें कार से निकालकर उनके साथ हाथापाई की।


गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में एक जनवरी, 2018 को भड़की जातीय हिंसा के मामले में हिंदुत्ववादी नेता मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार किया गया था। मिलिंद पर एक समुदाय को भड़काने का आरोप है।


 


Post Top Ad