बेवजह खड़े वाहन बन रहे दुर्घटना का कारण* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 19, 2019

बेवजह खड़े वाहन बन रहे दुर्घटना का कारण*


भेलसर(अयोध्या)'सड़कें बनी गाड़िया चली''मुश्किल डगर आसान हुई'और यह पता ही नहीं चला सड़क पर खड़े किसी वाहन ने कब किसकी जिन्दगी की खुशियों को ही छीन लिया।रूदौली सर्किल क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर लोहियापुल से लेकर राम सनेही घाट तक संचालित ढाबों के सामने जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वेतरतीब व लावारिस हालत में खड़े भारी वाहन कब मौत को दावत दे दें यह कहा नहीं जा सकता है। ढ़ाबों के समाने खड़े वाहनों से आए दिन भोर व रात में अक्सर सामने से या पीछे से आकर वाहन टकरा जाते हैं जिससे आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
कहने को तो संबंधित थानों की पुलिस द्दारा रात व दिन में प्रत्येक चौराहों व हाइवे पर गश्त पर रहने के निर्देश हैं,लेकिन वह भी कभी कभार ही डयूटी पर रहते हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों के आसपास सड़क पर ही खड़े किए जाने वाले भारी वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं।इन वाहनों में न तो पार्किंग लाइट जलाई जाती है और न ही रेडियम रिफलेक्टर रहते,जिससे कोई भी दूसरी गाड़ी आकर टकरा जाती है।अभी कुछ दिन पहले ही ग्राम मुजफ्फरपुर के पास अपनी गाड़ी से लखनऊ जा रहे बीडियो की मुजफ्फरपुर गांव के पास एक ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा कर मौत हो गई थी।जिम्मेदारों द्दारा कोई संज्ञान न लेने से हाईवे पर व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।यही कारण है कि अभी तक होने वाली दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा सड़क किनारे खड़े खराब वाहन या ढाबों पर खड़े वाहनों के पीछे से आकर भिड़ने से हुई हैं।इन हादसों में कई घायल हो चुके हैं तो कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।हाईवे पर ऐसे वाहन रोज खड़े दिखाई दे जाएंगे जिनके इंडिकेटर ब्रेक बत्ती तक नहीं जलती।
क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहियापुल से लेकर अयोध्या की सरहद राम सनेही घाट के पुल तक कई स्थान व ढाबा ऐसे हैं जहा दर्जनों की संख्या में ट्रक व ट्रेलर आदि भारी वाहनों को खड़ा करके चालक खाना खाने या फिर आराम करने चले जाते हैं।ढाबा संचालक भी वाहन चालकों से किसी प्रकार की टोकाटाकी नहीं करते हैं।कई बार देखा जाता है कि एक वाहन की खराबी पर उसी कम्पनी की कई गाड़िया एक साथ सड़क किनारे खड़ी हो जाती हैं।दुर्घटनाग्रस्त वाहन को छोड़कर बेमतलब खड़े होने वाले ट्रक व हैवी वाहनों को पुलिस वहा से हटवाने की जहमत नही उठाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर महीने में दर्जनों दुर्घटनाएं ऐसी होती हैं जिनका सड़क किनारे खड़े वाहन ही कारण बनते हैं।


Post Top Ad