बी0एच0यू0 छात्र गौरव सिंह हत्याकाण्ड का मुख्य शूटर रू0 25 हजार का इनामी राजा दूबे उर्फ रावण एसटीएफ के हत्थे चढ़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 4, 2019

बी0एच0यू0 छात्र गौरव सिंह हत्याकाण्ड का मुख्य शूटर रू0 25 हजार का इनामी राजा दूबे उर्फ रावण एसटीएफ के हत्थे चढ़ा


May 3, 2019 •


 

" alt="" />

वाराणसी। आज दिनाक 03-05-2019 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद वाराणसी के बी0एच0यू0 परिसर में दिनांक 02-04-2019 को छात्र गौरव सिंह के दुस्साहसिक हत्याकाण्ड की घटना में वांछित रूपये 25 हजार के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी व मुख्य शूटर राजा दूबे उर्फ रावण को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई।

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 अभिसूचना संकलित कर रही र्थी। आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बी0एच0यू0 में गौरव सिंह हत्याकाण्ड में वांछित मुख्य शूटर राजा दूबे उर्फ रावण थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत हरसेवा नन्द स्कूल के पास से मलहिया को जाने वाले जी0टी0 रोड तिराहे के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर विष्वास कर निरीक्षक विपिन कुमार राय के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की टीम वहां पहुॅंची तो एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया। मुखबिर द्वारा इषारा करके बताया गया कि यही राजा दूबे उर्फ रावण है। इस पर एसटीएफ टीम द्वारा राजा दूबे उर्फ रावण को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से 1 अदद 32 बोर का कारतूस सहित पिसटल बरामद हुआ।

पूछताछ में इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बी0एच0यू0 के अन्दर जोमैटो कम्पनी के कर्मचारी के साथ लूट की घटना, जी0टी0 रोड बाईपास पर मोटरसाइकिल लूट की घटना करना बताया। साथ ही यह भी बताया कि पवन व रूपेष अवैध असलहों का धंधा भी करते थे, रूपेष कैम्पस में मेडिकल दलाल, एम्बुलेंस दलाल, स्टैण्ड व चैम्बर दलालों से वसूली कराता था, बी0एच0यू0 के दोनों ग्रुपों की लडाई कैम्पस में मेडिकल दलाल, एम्बुलेंस दलाल, स्टैण्ड दलाल और चेम्बर दलाल से वसूली के लिए वर्चस्व को लेकर होता है। बी0एच0यू0 अस्पताल में लड़ाई का मुख्य कारण चैम्बर दलाली, मेडिकल दलाली, एम्बुलेन्स दलाली व स्टैंड के ठेके से तथा कैम्पस के अन्दर निमार्णाधीन कार्यों में धन उगाही है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना लंका में पूर्व से मु0अ0सं0 429/2019 धारा 147/148/149/302/120बी/34भादवि व 07 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत है, जिसमें वांछित चल रहा था। इसके अतिरिक्त उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरद्व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


Post Top Ad