*बस्ती (उत्तर प्रदेश)में पीएम मोदी बोले पहले आप-पहले आप कहने वाले 23 मई को कहनें आप कौन⁉ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 4, 2019

*बस्ती (उत्तर प्रदेश)में पीएम मोदी बोले पहले आप-पहले आप कहने वाले 23 मई को कहनें आप कौन⁉

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी में अपनी दूसरी चुनावी सभा बस्ती में की। यहां पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी लोग गरीबों को खरीदने के प्रयास में न रहें। सपा-बसपा इंसान को वोट का पताका समझते हैं। यह लोग (सपा बसपा) इंसानों को वोट के रूप में बेंच रहे हैं। ऐसे नेता हमें मंजूर नहीं। जनता ने तय किया है कि नेता अपनी खातिर खरीद बेच की बिक्री चला रहे हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तो कार्य संस्कृति ही लक्ष्य तय करने और उसे पूरा करने की है। महामिलावटी गठबंधन और एनडीए की कार्य संस्कृति एक दूसरे से काफी अलग है। हम सरकार को दिल्ली से बाहर ले जाना चाहते हैं, वहीं जो महामिलावटी हैं, जो पद के लालच में दिल्ली आने को आतुर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग (सपा बसपा) बिकाऊ, ठेकेदार हो। यूपी के लोग नेकी और नियत के आधार पर वोट देते हैं।


अभी जो पहले आप, पहले आप जैसी बात करते थे वो चार चरण के बाद एक दूसरे का गला काटने का खेल खेल रहे हैं। 23 को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तक कहेंगे आप कौन ? उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। अब पाकिस्तान या जो सोमालिया बनने के लिए तैयार रहना होगा या अजहर पर कार्रवाई करना होगा। पाकिस्तान मजबूर हुआ है तो भारत मजबूत हुआ है।


उन्होंने कहा कि इससे शहीदों के परिवानों को सुकून मिला है। लेकिन सपा, बसपा की नींद हराम हो गई है। कंफ्यूज हो गई हैं। बहन जी परेशान हो गईं हैं। वो कह रही है कि हमारे समय इतनी हिंसा नहीं हुई। यह लोग कभी सही नहीं बोलते हैं। 23 मई को 2007 को गोरखपुर मे गोलघर में सीरियल धमाके हुए थे जब किसकी सरकार थी, लखनऊ, अयोध्या सहित कई शहरों में धमाके हुए तब भी मायावाती की सरकार थी। अयोध्या में बम फटा था तब किसकी सरकार थी।


 


Post Top Ad