बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप,कहां-"फूट डालो राज करो" की तर्ज पर की घिनौनी हरकत May 5, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 5, 2019

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप,कहां-"फूट डालो राज करो" की तर्ज पर की घिनौनी हरकत May 5, 2019

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप,कहां-"फूट डालो राज करो" की तर्ज पर की घिनौनी हरकत

May 5, 2019 •


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर अपनी चुनावी जनसभा में खासकर "फूट डालो और राज करो" की नीति के तहत ही हमारे सपा और बसपा गठबंधन के लोगों में जो भ्रम पैदा करने की घिनौनी हरकत की है, मायावती ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में लोक सभा आम चुनाव के लिए यहां बीएसपी सपा व आरएलडी का गठबंधन बना है तब से बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभूतपूर्व संकट में हैं उन्हें इस गठबंधन से पेट में जो दर्द हो रहा है तो उसका कोई इलाज उन्हें नहीं मिल पा रहा है और ना ही आगे कोई इसका समाधान उन्हें मिलने वाला है, जबकि हमारा बना यह गठबंधन वर्तमान के साथ-साथ भविष्य का भी गठबंधन है जो आगे चलकर उत्तर प्रदेश से भी यहां बीजेपी की संकीर्ण जातिवादी संप्रदाय व अहंकारी सरकार को जरूर उखाड सकेगा हालांकि लोगों को यह भी मालूम है कि श्री नरेंद्र मोदी व उनके सरकार ने हमारे इस गठबंधन को तोड़ने से नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया है इन्होंने अपने सरकारी मशीनरी का भी अभी तक खूब जमकर दुरुपयोग किया है।" alt="" />


बसपा सुप्रीमो मायावती ने  कहा की इन सब हरकतों के बावजूद भी हमारा यह गठबंधन काफी मजबूती का साथ देता रहा और अब तक के चार चरणों में हमें काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है तो अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने षड्यंत्र के तहत हमारे दोनों पार्टियों में अर्थात बसपा व सपा में फूट डालो राज करो की नीति अपनानी शुरू की है ताकि बाकी के बचे तीन चरणों के चुनाव में बीजेपी अपनी कुछ इज्जत बचा सके और इसी फूट डालो और राज करो की तहत हताश नीति के तहत ही कल प्रतापगढ़ में इन्होंने बसपा व सपा के बारे में सब बातें कही जो पूरे तौर से निराधार वह तथ्यहीन थे तथा उनका खास मकसद केवल यहां हमारी दोनों पार्टियों को आपस में लड़ा ना वह उनके समर्थकों को भ्रमित करने का ही प्रयास करना था लेकिन श्री मोदी यह भूल गए हैं कि हमारा यह गठबंधन व्यापक जनहित व देश हित के लिए बीजेपी की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बना है और इसके लिए गठबंधन की हमारी तीनों पार्टियों यहां हर प्रकार की अपनी कुर्बानी देती रही और आगे भी देती रहेगी,इसी खास वजह से ही हमारे इस गठबंधन को भारी जन विश्वास व समर्थन प्राप्त है जो बीजेपी के सर्वोच्च नेतृत्व के पेट में दर्द होने का असली कारण यही है। कि प्रदेश की सर्व समाज की दुखी जनता पूरी तरह से इस गठबंधन पर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं।


बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी इसलिए नहीं उतारा था ताकि आरएसएस और भाजपावादी ताकतों को कमजोर किया जा सके। मायावती ने साफतौर पर कहा कि हम नहीं चाहते थे कि कांग्रेस के दोनों बड़े नेता इन दाेनों सीटों में उलझकर न रह जाएंं, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए रायबरेली और अमेठी सीट पर हमारी पार्टी का 22-23 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिलेगा। बसपा सुप्रीमो ने चुनाव बाद भाजपा के साथ जाने के कयासों को निराधार बताते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसके सामने लाचार नजर आ रहा है इसलिए गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रहा है। हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में कांग्रेस के नेताओं को ही मिलने वाला है।


बसपा प्रमुख मायावती ने साफ किया कि सपा-बसपा का यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री व नई सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यूपी में भी भाजपा की सरकार को हटाएगा। बसपा प्रमुख ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे कि भाजपा परेशान है। उन्होंने कहा कि 23 मई को देश को निरंकुश व अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी।


 



Post Top Ad