बहराइच जिला कारागार में फिर हुई एक विचाराधीन बंदी की मौत /बीते एक वर्ष के भीतर 9 कैदियों की हुई मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 13, 2019

बहराइच जिला कारागार में फिर हुई एक विचाराधीन बंदी की मौत /बीते एक वर्ष के भीतर 9 कैदियों की हुई मौत


बहराइच जिला कारागार में फिर हुई एक विचाराधीन बंदी की मौत /बीते एक वर्ष के भीतर 9 कैदियों की हुई मौत





बहराइच। जिला कारागार में विचाराधीन बंदी विनीत कुमार पुत्र स्व राजितराम नाम के कैदी की 12-05-2019 की सुबह 9 बजे मौत हो गयी है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।बताते चलें की ये कोई पहला वाकया नही है जब अचानक से जिला जेल में किसी कैदी की मौत हो जाती है जिस कैदी को कोई बिमारी पहले से नही होती है बल्कि बीते एक वर्ष के भीतर लगातार 9 कैदियों की मौतें हो चुकी है जिस पर जेल प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है।मृतक कैदी ग्राम सेखापुर पोस्ट विशेश्वरगंज थाना विशेश्वरगंज का रहने वाला था जिसे धारा 376 में 01-02-2019 से विचाराधीन बंदी के रूप में जिला कारागार बहराइच में बंद था।मृतक कैदी के परिजनों का कहना है की 2 दिन पहले शुक्रवार को वो जब उससे मुलाकात करने के लिये जिला जेल गये थे तब उनका स्वास्थ्य खराब था ।परिजनों का ये भी कहना है की आज हम लोगों को जेल प्रशासन द्वारा ये सूचना दी गयी कि आपके भाई विनीत कुमार की तबियत ज्यादा गंभीर है जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है आप लोग आकर मिल लें जिस पर हम लोग अस्पताल गए और अगली सुबह जिला अस्पताल के डाक्टरों ने KGMU लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहाँ कैदी की मौत हो गयी है l ।जेल प्रशासन का कहना है की कैदी की मृत्यु उसकी बीमारी टीबी की वजह से हुई है जबकि परिजनों के मुताबिक कैदी को पहले टीबी की कोई बिमारी नही थी ।अब सवाल ये उठता है कि यदि कैदी की मौत टीबी की बिमारी से हुई है तो क्या जेल प्रशासन ने उसका पहले कोई इलाज नहीं करवाया था जिसमें इस बीमारी का पता चला हो और यदि इलाज करवाया गया तो मृतक कैदी के परिजनों को उसकी बीमारी के बारे में क्यों नहीं बताया गया l।सवाल ये भी उठता है कि जिला जेल बहराइच में ही लगातार कैदियों की मौतें क्यों हो रही हैं ।मृतक कैदी के परिजनों ने जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है।



Post Top Ad