आयुष्मान योजना के तहत नियुक्त आयुष्मान मित्रों का मानदेय दोगुना करने की तैयारी है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। प्रदेश कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
कई ने तो कम मानदेय होने से नौकरी छोड़ दी तो कई चयनित होने के बाद ज्वाइन ही नहीं किया। इससे अस्पतालों में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के कार्ड बनाने और स्क्रीनिंग का काम प्रभावित होने लगा था।
इसे देखते हुए स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रीहेसिव हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (साचीज) ने आरोग्य मित्रों का मानदेय दोगुना करने का प्रस्ताव तैयार किया है। साजीच के संयुक्त निदेशक डॉ डीके पाठक ने बताया कि आयुष्मान मित्रों का मानदेय दोगुना करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही मानदेय दोगुना हो जाएगा