बड़ी खुशखबरी: आयुष्मान मित्रों का मानदेय होगा दोगुना, अब पांच हजार की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपये: May 27, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 27, 2019

बड़ी खुशखबरी: आयुष्मान मित्रों का मानदेय होगा दोगुना, अब पांच हजार की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपये: May 27, 2019








आयुष्मान योजना के तहत नियुक्त आयुष्मान मित्रों का मानदेय दोगुना करने की तैयारी है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। प्रदेश कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।





आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने व अन्य जरूरतों में मदद के लिए प्रदेश में 2 हजार आयुष्मान मित्र/आरोग्य मित्र नियुक्त किए गए हैं। इन्हें अब तक 5 हजार रुपये मानदेय मिलता है। जबकि अन्य राज्यों में आयुष्मान मित्रों का मानदेय ज्यादा है। इसी आधार पर प्रदेश के आयुष्मान मित्र मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

कई ने तो कम मानदेय होने से नौकरी छोड़ दी तो कई चयनित होने के बाद ज्वाइन ही नहीं किया। इससे अस्पतालों में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के कार्ड बनाने और स्क्रीनिंग का काम प्रभावित होने लगा था।


इसे देखते हुए स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रीहेसिव हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (साचीज) ने आरोग्य मित्रों का मानदेय दोगुना करने का प्रस्ताव तैयार किया है। साजीच के संयुक्त निदेशक डॉ डीके पाठक ने बताया कि आयुष्मान मित्रों का मानदेय दोगुना करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।


प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही मानदेय दोगुना हो जाएगा








Post Top Ad