बड़ी खबर: आधार कार्ड से जुड़ी इन सेवाओं का कर सकते हैं SMS के जरिए प्रयोग May 10, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

बड़ी खबर: आधार कार्ड से जुड़ी इन सेवाओं का कर सकते हैं SMS के जरिए प्रयोग May 10, 2019

 



अगर आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इंटरनेट, स्मार्टफोन और मोबाइल ऐप नहीं है तो भी इससे जुड़ी कई सेवाओं का लाभ आप एसएमएस के जरिए ले सकते हैं। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने इस तरह की सुविधा को लांच किया है।


गांव-कस्बों के लोगों को होगा फायदा
यूआईडीएआई की इस सुविधा से उन लोगों को फायदा होगा, जो गांव-कस्बों में रहते हैं और फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल इन सेवाओं के लिए यूआईडीएआई की तरफ से कोई चार्ज नहीं हैं। हालांकि एसएमएस के लिए मोबाइल कंपनियां चार्ज कर सकती हैं।


मिलेंगी यह छह सेवाएं
यूआईडीएआई ने कहा है कि लोग छह सेवाओं को एसएमएस के जरिए पा सकते हैं। इसमें वर्चुअल आईडी जेनरेट करना, वर्चुअल आईडी को वापस पाना, आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करना, बायोमेट्रिक डाटा को अनलॉक करना, आधार नंबर को लॉक करना और अनलॉक करना शामिल हैं।


ऐसे मिलेंगी सेवाएं
यूआईडीएआई ने कहा है कि यह सेवाएं उन लोगों को मिलेंगी, जिनका मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड होगा। किसी भी सेवा के लिए आपको एक तय फॉर्मेट में एसएमएस को 1947 पर भेजना होगा।


यह है एसएमएस भेजने का फॉर्मेट
1. आधार नंबर लॉक करने के लिए


आधार नंबर लॉक करने के लिए आपको दो एसएमएस भेजने होंगे। पहला एसएमएस आपको ओटीपी पाने के लिए भेजना होगा।
GETOTPआधार नंबर के आखिरी चार संख्या


इसके बाद यूआईडीएआई आपको छह संख्या वाला ओटीपी भेज देगा। इसके बाद आपको दूसरा एसएमएस भेजना होगा
LOCKUIDआधार की आखिरी चार संख्याओटीपी कोड


2.आधार नंबर अनलॉक करने के लिए
एसएमएस फॉर्मेट–ओटीपी के लिए
GETOTPआखिरी छह संख्या आधार नंबर की


अनलॉक करने के लिए एसएमएस फॉर्मेट
UNLOCKUIDवर्चुअल आईडी के आखिरी छह डिजिटओटीपी नंबर


3. वर्चुअल आईडी जेनरेट करने के लिए
वर्चुअल आईडी को जेनरेट करने के लिए आपको GVIDआधार नंबर के आखिरी चार संख्या के फॉर्मेट में 1947 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर 16 अंकों का वर्चुअल आईडी आ जाएगा।


4. वर्चुअल आईडी को फिर से पाने के लिए
अगर आपसे वर्चुअल आईडी खो जाए तो फिर आप उसको दुबारा पा सकते हैं। RVID आधार की आखिरी चार संख्या के फॉर्मेट में 1947 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपकी वर्चुअल आईडी जेनरेट हो जाएगी।


बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक के लिए नहीं दिया फॉर्मेट
हालांकि यूआईडीएआई ने बायोमेट्रिक को लॉक अथवा अनलॉक करने के लिए कोई तय फॉर्मेट नहीं दिया है।



Post Top Ad