अयोध्या जब बीच में ही मोदी को चुप होना पड़ा... जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ भाषण का किया समापन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 2, 2019

अयोध्या जब बीच में ही मोदी को चुप होना पड़ा... जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ भाषण का किया समापन

 


*भाजपा के विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसमूह, गदगद हुए भाजपाई*
अयोध्या : फैजाबाद और अंबेडकर नगर संसदीय सीट के लिए विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत डॉ. राम मनोहर लोहिया और डॉ. भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करके किया। करीब 32 मिनट के संबोधन का समापन जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ किया। मंच से मोदी ने कहा कि जो धरती डॉ. राम मनोहर लोहिया की भूमि रही है, जो धरती डॉ. भीमराव अंबेडकर की कर्मभूमि रही है। उस धरती को मेरा नमन है, मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला। यहां अपार भीड़ देखकर उत्साहित पीएम ने कहा आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए। इसका मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। आपका यह प्यार मेरी पूंजी है और यही मेरी ऊर्जा है। अयोध्या का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा यह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की धरती है। देश के स्वाभिमान की धरती है। देश में स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है। हम देश के 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं और इन्हें भुजाओं के सामर्थ्य पर हमने समृद्ध भारत का सपना साकार करने की कल्पना कर रहे हैं।


*मोदी बोले- मजबूत भारत के निर्माण के बीच सपा-बसपा व कांग्रेस की सच्चाई जानना भी जरूरी*


विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे इस परिवर्तन और मजबूत भारत के निर्माण के बीच सपा-बसपा व कांग्रेस की सच्चाई जानना भी जरूरी है। पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखी बयानबाजी करते हुए कहा कि बहनजी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का उपयोग किया लेकिन उनके आदर्शों के विपरीत हर काम किया। वहीं सपा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डगर-डगर पर लोहिया जी का नाम लिया। नाम का उपयोग किया लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया, बल्कि लोहिया जी के आदर्शों को भी मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने कहा कि आज मैं इन लोगों से कुछ सवाल भी करना चाहता हूं। क्या समाजवाद की और लोहिया जी की बातें करने वालों को गरीबों व श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी या नहीं करनी चाहिए थी? क्या बहुजन हिताय की बात करने वालों को बाबा साहब के आदर्शों की बात करने वालों को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए थी? क्या पिछले 70 साल से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा उठाने वाली कांग्रेस को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए थी? मोदी ने कहा कि हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाइयों-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह नहीं की। श्रमिकों व गरीबों को वोट बैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा किया। देश में पहली बार किसी सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा है। श्रमिकों के बारे में सोचा है। हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है।
*विजय संकल्प रैली के माध्यम से सपा-बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना*


पीएम मोदी के संबोधन के बीच जब मंच के सामने मौजूद समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे तो कुछ देर के लिए पीएम मोदी को अपना भाषण रोकना पड़ा। इसके बाद मुस्कुराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आपका यह प्यार स्वीकार है लेकिन मुझे अपनी बात पूरी कर लेने दें।| आपका इतना प्यार पाकर मैं अभीभूत हूं। मैं आपको नमन करता हूं। आप इतना प्यार दिखाते हैं और उधर सपा-बसपा वालों का बीपी बढ़ जाता है। फिर चिल्लाते हैं कि मोदी का डॉक्टर नहीं आया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के सांस्कृतिक वैभव को बढ़ाने का काम किया। भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम किया। लेकिन कुछ विदेशी मानसिकता के लोग हमारी संस्कृति को मिटाने का लगातार प्रयास करते चले आ रहे हैं। ऐसे लोगों से आपको सचेत रहना होगा। योग को हमने पूरी दुनिया तक पहुंचाया और आज योग-योग दिवस के रूप में पूरी दुनिया में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है।


*मंच पर ये प्रमुख नेता रहे मौजू्द*
मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार में मंत्री और अम्बेडकर नगर से प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा, मंत्री एसपी सिंह बघेल, फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर की विधायक शोभा सिंह चौहान, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, गोसाईंगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, अयोध्या विधायक वेद गुप्त, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय 'बादल', अम्बेडकर नगर के वर्तमान सांसद हरिओम पांडेय मौजूद रहे।


*संगठन के कार्यकर्ताओं ने संभाल रखी थी जिम्मेदारी*
विजय संकल्प रैली में जनसमूह को कतारबद्ध तरीके से बैठाने और उन्हें कोई असुविधा न हो। इसकी जिम्मेदारी भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं ने संभाल रखी थी। सड़क से लेकर मंच तक ये कार्यकर्ताओं ने मोचा संभाला हुआ था। इसमें सर्वाधिक कार्यकर्ता रुदौली इलाके के नजर आए। इसमें रुदौली इलाके के राघ्वेंद्र कुमार शर्मा उर्फ राजू शर्मा, मनीष चौरसिया, सभासद आशीष, आनंद कुमार मौर्य, कृष्ण कुमार कौशल, सचिन कसौंधन, सभासद रामसनेही, सुधीर मिश्र, महेन्द्र चौरसिया, प्रधान प्रदीप यादव, महेश यादव, राजकिशोर सिंह, कुलदीप सोनकर, रामराज लोधी आदि मुस्तैद रहे। उधर रुदौली भाजपा विधायक जनसहयोग प्रभारी दिनेश यादव भी रुदौली क्षेत्र से विजय संकल्प रैली में शामिल हुए अति उत्साहित लोगों को मोदी को सुनने के लिए शांत रहने का इशारा करते नजर आए।


Post Top Ad