शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)- निमोनिया रोधक पीसीबी वैक्सीन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर बताया गया कि सर्वे के अनुसार भारत मे हर 1000 नवजात शिशुओं में 8 शिशुओं की मौत निमोनिया के कारण होती है । निमोनिया जैसी घातक बीमारी के रोकथाम हेतु पूरे विश्व के 142 देशों में यू आई पी के तहत पीसीबी बैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है ।इसी के तहत जनपद में भी 29 मई से यह अभियान शुरू हो रहा है पूरे भारत के उत्तर प्रदेश के 9 बिहार के 38 राजस्थान के 9 जिले व सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश में 29 मई से यह बैक्सीन बच्चो को हर टीकाकरण केंद्र पर लगाई जाएगी उपरोक्त जानकारी नोडल अधिकारी डा0 लक्ष्मण प्रसाद व प्रभारी मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र ने आज एक मीडिया कार्यशाला करके दी ।डा0 लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2015 के सर्वे में सामने आया कि विश्व मे 10 लाख बच्चों की मौत निमोनिया से हुई जिसका 20 प्रतिशत केवल भारत मे 2 लाख बच्चे मौत का शिकार हुए है उन्होंने बताया कि इसके शुरुआती लक्षण बुखार खांसी सांस का तेज चलना सांस में परेशानी और छाती का नीचे की ओर धसना इसका बचाव पीसीबी बैक्सीन है ।यूनिसेफ की हुदाज़ेहरा ने बताया कि इसके प्रचार प्रसार को अधिक से अधिक किया जाएगा जनपद में 88 हज़ार बच्चो का लक्ष्य है जिसे शत प्रतिशत पूरा करने के लिए यूनिसेफ की ओर से पूरे ढंग से प्रचार प्रसार किया जाएगा । इस अवसर पर डीपीएम इमरान खान विपिन पांडेय विपिन मिश्रा कृष्ण मोहन कनॉजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।