अरुणाचल प्रदेश में ईवीएम लेकर भागे 500 नकाबपोश, चुनाव अधिकारियों पर की फायरिंग🔫* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 23, 2019

अरुणाचल प्रदेश में ईवीएम लेकर भागे 500 नकाबपोश, चुनाव अधिकारियों पर की फायरिंग🔫*

*अरुणाचल प्रदेश में ईवीएम लेकर भागे 500 नकाबपोश, चुनाव अधिकारियों पर की फायरिंग🔫*


एक तरफ जहां पूरे देश इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा में जवान तैनात हैं तो वहीं नॉर्थ ईस्‍ट के अरुणाचल प्रदेश में कुछ अज्ञात लोग इसे लेकर फरार हो गए। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 500 लोग हथियारों के साथ आए और ईवीएम के साथ फरार हो गए। इन लोगों के पास हथियार थे और इन्‍होंने चुनाव अधिकारियों पर हमला भी किया। चुनाव अधिकारियों की ओर से बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई।


11 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव रविवार को खत्‍म हो गए हैं। छह हफ्तों की शांति के बाद रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विपक्ष ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि इस इलाके में चुनाव अधिकारियों के साथ हिंसा की गई है। अरुणाचल प्रदेश में रविवार को अधिकारियों की एक टीम घने जंगल से गुजर रही थी और यह पोलिंग स्‍टेशन की तरफ जा रही थी। इसी समय इस पर हमला किया गया।


डिस्‍ट्रीक्‍ट मजिस्‍ट्रेट रिडो तारेक की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। कुछ लोगों की ओर से फायरिंग भी की गई लेकिन किसी की जान नहीं की गई है। वहीं आईजी सुनील गर्ग ने रॉयटर्स के साथ बातचीत में कहा, 'करीब 500 शरारती तत्‍वों ने हमारी पोलिंग टीम पर हमला किया गया और फायरिंग करने की भी कोशिशें की लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ।' गर्ग ने जानकारी दी कि अप्रैल में हुई वोटिंग और ईवीएम के साथ हुई छे़ड़छाड़ की खबरों के बाद मंगलवार को एक टीम कोलोरियांग संसदीय क्षेत्र की ओर रवाना होगये


Post Top Ad