अफगानिस्तान में सेना की बड़ी कार्रवाई, 50 तालिबान आतंकवादी किए ढ़ेर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 1, 2019

अफगानिस्तान में सेना की बड़ी कार्रवाई, 50 तालिबान आतंकवादी किए ढ़ेर


 






काबुल न्दू  अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी और उत्तरी प्रांत सरी पुल में पिछले 24 घंटों के दौरान सेना और विदेशी सेनाओं के संयुक्त अभियान में तालिबान के तीन स्थानीय कमांडरों समेत 50 आतंकवादी मारे गए। सेना के उत्तरी क्षेत्र के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को सरी पुल प्रांत के संगचारक जिले में सेना के जवानों के साथ संघर्ष के दौरान आठ आतंकवादी मारे गये तथा सात अन्य घायल हो गये।


जिले के कुछ गांवों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ झड़पाें के दौरान ये आतंकवादी मारे गये एवं घायल हो गये। आठ सदस्यों के मारे जाने के बाद भी आतंकवादी समूह के सदस्यों ने कई गांवों में सुरक्षाकर्मियों पर हमले किये। इस दौरान किसी भी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इलाके में शांति बनाये रखने के लिए अस्थाई चौकी का निर्माण किया गया है। तालिबान ने इस हादसे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। 




Post Top Ad