अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी उतारा - मायावती May 8, 2019 • - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 9, 2019

अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी उतारा - मायावती May 8, 2019 •



भाजपा ने षडयंत्र के तहत फूट डालों और राज करो की नीति पर चलते हुए अखिलेश के खिलाफ प्रत्याशी उतारा - मायावती 

May 8, 2019 • 


" alt="" />

-प्रधानमंत्री उन बड़े लोगों के चौकीदार हैं जो बैंकों से धन लूटकर विदेश भाग गए - चौ0 अजीत सिंह

 

आजमगढ़ 08 मई।आज बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने आजमगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में आयोजित विशाल संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। 

मायावती ने आजमगढ़ की जनता से प्रत्याशी अखिलेश यादव को ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां से अखिलेश यादव नहीं मैं ही चुनाव लड़ रही हॅू। जनसभा में लालगंज से महागठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती संगीता आजाद को भी जिताने की अपील की गयी।मायावती ने कहा कि भाजपा ने षडयंत्र के तहत फूट डालों और राज करो की नीति पर चलते हुए अखिलेश के खिलाफ प्रत्याशी उतारा है।

प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा की प्रधानमंत्री पुराने मुद्दे भूल गये हैं। बनारस में भाजपा के लोग सेना के एक जवान से डर गयें। भाजपा सरकार आरक्षण छीनने की साजिश कर रही है। संविधान से मिले अधिकारों पर हमला हो रहा हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। 

" alt="" />

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि जनता के अच्छे दिन तो आये नहीं भाजपा नेताओं के अच्छे दिन आ गए हैं। प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। वे खुद को चैकीदार कहते हैं पर वह उन बड़े लोगों के चैकीदार हैं जो बैंकों से धन लूटकर विदेश भाग गए। उनके भाषण के दौरान चैकीदार चोर है के नारे भी लगे। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत की अपील की। 

इसके पूर्व चंदौली में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव और अजित सिंह ने महागठबंधन के चंदौली से प्रत्याशी डाॅ0 संजय सिंह चैहान और वाराणसी से प्रत्याशी श्रीमती शालिनी यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। 

आजमगढ़ में संयुक्त रैली में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा और बसपा के युवा नेता आकाश आनन्द, विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, बलराम यादव, दुर्गा यादव सहित दर्जनों विधायक एवं दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।






Powered by



Post Top Ad