अब तक की प्रमुख खबरें 12 मई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 12, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 12 मई 2019*

*अब तक की प्रमुख खबरें 12 मई 2019*


*बंगाल में फिर बवाल: भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या, 2 को मारी गोली* - लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शुरू होने से पहले भाजपा के एक बूथ कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। टीएमसी के एक कार्यकर्ता का भी शव मिला है। इसके अलावा टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई है।


*👉राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वोटिंग के साथ ही बनाया रिकॉर्ड, इस लिस्ट में हुए शामिल* - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के उन चुनिंदा राष्ट्रपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में वोट किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी ने भी मतदान किया। *


*राहुल गांधी ने डाला वोट, कहा- हम जनता के मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव* - वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफरत का और हमने प्यार का इस्तेमाल किया है। इस बार बेरोजगारी, किसान और भ्रष्टाचार मुद्दा है। 


 *आईएसआईएस का एलान, भारत में 'विलायाह ऑफ हिंद' नाम से खोला नया ब्रांच* - आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में अपने ब्रांच खोलने का दावा किया है। आईएस की ओर से अपनी तरह की यह पहली घोषणा है। यह घोषणा 10 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद की गई है। 


 *आंध्र प्रदेश में बस-एमयूवी की टक्कर में 14 लोगों की मौत* - आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में वेलदुर्थी के नजदीक हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर मल्टीयूटिलिटी वाहन और बस के बीच टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। * पीएम मोदी, विपक्ष ने साधा निशान* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। *पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से की वोट करने की अपील * - पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके देश की जनता से मतदान करने की अपील की है, उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की है कि वो वोट आज जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दें। 


 *बिहार: भाजपा🌷 उम्मीदवार रमा देवी के कमरे से लाखों रुपये बरामद* - बिहार के शिवहर से भाजपा उम्मीदवार रमा देवी के कमरे से चार लाख रुपये मिलने के बाद उनपर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। 


 *मेनका गांधी और सोनू सिंह के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं * - केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी एक पोलिंग बूथ पर जायजा लेने पहुंची थी इस दौरान रास्ते में उनकी बहस सोनू सिंह से हो गई। मेनका और सोनू के बीच में इस दौरान बहसबाजी और तू-तू मैं-मैं भी हुई। *


Post Top Ad