अब तक की बड़ी ख़बरें... - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 5, 2019

अब तक की बड़ी ख़बरें...

 



➡लखनऊ- मुख्य सचिव 6 मई को महानगर में करेंगे मतदान, 12 बजे वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में करेंगे मतदान, संजीव मित्तल सुबह 7 बजे करेंगे मतदान, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार 7 बजे करेंगे मतदान, अवध गर्ल्स डिग्री कालेज में करेंगे मतदान।


➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार प्रसार थमा, लोकसभा के पांचवे चरण के लिए 6 मई को होगा मतदान, पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीट पर चुनाव, पांचवे चरण में 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, पांचवें चरण में 2 करोड़ 47 लाख मतदाता करेंगे मतदान।


➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर शराब की दुकानें बन्द, राजधानी की सभी दुकानें शाम 6 बजे से बंद, 6 मई को शाम 6 बजे के बाद खुलेंगी शराब दुकानें।


➡लखनऊ- 6 मई मतदान के मद्देनजर SSP ने बुलाई बैठक, राजधानी के सभी पुलिस अधिकारियों को बुलाया, पुलिस लाइन में एसएसपी ने बुलाई बैठक, एलआईयू, एसपी ट्रैफिक, होमगार्ड होंगे शामिल, कल सुबह पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, कांशीराम स्मृति उपवन से पार्टियां होंगी रवाना, 9 सीओ को सौंपी पोलिंग पार्टियों की जिम्मेदारी, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक को निर्देश, चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के निर्देश।


➡ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिनदहाड़े लूट, कार सवार 3 बदमाशों ने लिफ्ट दकर लूटा, हथियार के बल पर युवक से 50 हजार रुपए, जेवर से दिल्ली के लिए बैठा था युवक, जीरो प्वाइंट के पास युवक को फेंककर फरार, जेवर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना।


➡गोंडा- अखिलेश यादव का बय़ान, चेहरे की खुशी बता रही हम जीत रहे, जनता की ताकत हवा उड़ा देगी, गोंडा के लोग हिसाब किताब के पक्के, विरोधियों को नींद नही आ रही, चौकीदार मशीन का बटन दबने पर ही छूटेगा, चौकीदार की चौकी छीनो, लखनऊ वाले ठोको नीति चला रहे, जहां जनता को मौका मिला वहां जनता ठोक रही, बाबा मुख्यमंत्री और दिल्ली वाले जाने वाले हैं, पुलिस की भर्ती करके डंडा देते हैं- अखिलेश


➡प्रयागराज- ट्रैफिक दारोगा को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चालान काटने को लेकर हुआ था दारोगा से विवाद, भीड़ देख भाग रहे ट्रैफिक दारोगा को लोगों ने पकड़ा, बाइक से उतारकर पब्लिक ने की बेरहमी से पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को ले गई थाने, सिविल लाइन के हनुमान मंदिर चौराहे का मामला।


➡मथुरा- 3 युवकों के खिलाफ गैंगरैप का मामला दर्ज, हाथरस की युवती से किया था यौन शोषण, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, राया थाना में 3 नामजद के खिलाफ मुकदमा, राया कस्बे के पठान मोहल्ले के हैं आरोपी।


➡अमेठी- रोड शो के दौरान दरगाह पहुंची प्रिंयका गांधी,हजरत मीर शाह बाबा की दरगाह पर चढाई चादर, कांग्रेस महासचिव ने मजार पर की चदरपोसी, राहुल गांधी की जीत की मांगी दुवाएं।


➡आगरा- बूथ संख्या 466 पर होगा पुनर्मतदान,एआरओ और आमीन की गलती से पुनर्मतदान,बूथ संख्या 466 पर 6 मई को पुनर्मतदान,सही EVM को डिफेक्टिव EVM के साथ किया था जमा,काशीराम विद्यालय कोटली बगीची देवरी में पुनर्मतदान,प्रशासन ने आमीन सुनील चौहान को किया निलंबित,एसीएम प्रथम को शोकाज नोटिस जारी किया।


➡बलिया- शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, कोचिंग पढ़ाने के बहाने छात्रा से अश्लीलता की, वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों में आक्रोश, स्कूल में पहुंचकर शिक्षक की जमकर पिटाई की, पुलिस शिक्षक को बचाने के लिए समझाने में जुटी, दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज इलाके का मामला।


➡हरदोई- अपहृत किशोर की कुचलकर हत्या, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागा था किशोर, टेंपो से कूदने पर किशोर को बदमाशों ने कुचला, किशोर की हरदोई में टेम्पो से कुचलकर हत्या
लोनार के रायपुर गुलरिया गांव का मामला, सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप, पूर्व प्रधान समेत 4 पर एफआईआर दर्ज।


➡महोबा - मतदान के दौरान ईवीएम गायब होने का मामला, मतदान में 29 अप्रैल को गायब हुई थी मशीन, जिलानिर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, पीठासीन अधिकारी सहित 9 कर्मियों को नोटिस, पुलिसकर्मियों, होमगार्ड को भेजा कार्रवाई का नोटिस, पनवाड़ी के नोगांव फदना बूथ-127 का मामला।


➡बाराबंकी- सीएम योगी ने अखिलेश पर किया तंज, 2017 में दो लड़कों की जोड़ी खारिज हुई थी, यूपी की जनता ने दो लड़कों की जोड़ी को खारिज किया था, दो लड़कों की जोड़ी नहीं होती, , जोड़ी तो बैलों की होती है- सीएम योगी


➡गाजियाबाद - जीडी गोयनका स्कूल की बढ़ी फीस होगी वापस, 2018-19 में वसूली गई फीस वापस लौटाने के आदेश, 2019-20 के सेशन में फीस न बढ़ाने के आदेश, सफायर स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया, कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर दिए आदेश, जिला शुल्क नियामक कमेटी ने लिया फ़ैसला।


➡गाजियाबाद - CMO को DM नें जारी किया कारण बताओ नोटिस, जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही पर नोटिस, लाभार्थी को भुगतान नहीं होने का जांच में खुलासा
अन्य स्वास्थकर्मियों के बेतन काटने के आदेश, 4 एडीएम ने जिले के 4 CHC की जांच की थी, 12 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की भी हुई थी जांच।


➡उन्नाव- पुलिस की गुंडई का वीडियो वायरल, ड्राइवर को बक्सर चौकी इंचार्ज ने जमकर पीटा, ट्रैक्टर चालक को चौकी इंचार्ज ने जमकर पीटा, चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकाश दीक्षित ने जमकर पीटा
घाट पर शव लेकर जा रहा था ट्रैक्टर चालक, अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहा था, चौकी इंचार्ज ने ट्रैक्टर चालक को डंडों से पीटा, बरसगवार क्षेत्र के बक्सर के पास का मामला।


➡शाहजहांपुर- 6 मई 2019 को होगा पुनर्मतदान, 8 मतदान केंद्रों पर होगी दोबारा वोटिंग, पुनर्मतदान को लेकर तैयारी पूरी, 29 अप्रैल को हुआ था शाहजहांपुर में मतदान ।


➡प्रयागराज- फिल्म स्टार सनी देओल का रोड शो रद्द,, रायबरेली से हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की नहीं मिली अनुमति,, सनी देओल के न आने से हजारों लोग हुए मायूस,, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया रोड शो,फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल के लिए किया रोड शो ।


➡अलीगढ़ - एसएसपी ऑफिस पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, ससुर और पति की शिकायत लेकर पहुंची थी थाने , शारीरिक शोषण-जबरन सम्बंध बनाने का आरोप, महिला ने दारोगा पर भी लगाया गंभीर आरोप, दारोगा पर जबरजस्ती और बदसुलूकी का आरोप, शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची महिला, जवां थाना इलाके की रहने वाली है महिला।


➡आजमगढ़- सपा को वोट देने से मना करने पर मारपीट, प्रचार में वोटरों से लगातार कर रहे हैं मारपीट, सगड़ी के पूर्व सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज , अभयनारायन पटेल पर मुकदमा हुआ दर्ज, पूर्व विधायक, 12 नामजद, 50 अज्ञात पर मुकदमा, पूर्व में भी एक सपा नेता ने वोटरों को दी थी धमकी, सगड़ी विधानसभा के मऊकतुबपुर गांव का मामला।


➡गोंडा- पंडित सिंह ने खुले मंच से दी चुनौती, खुले मंच से पुलिस-प्रशासन को चुनौती, सरकार बनी तो चुन-चुनकर लेंगे हिसाब, प्रदेश के किसी भी कोने में होंगे खींच कर करेंगे कार्रवाई, पंडित सिंह ने खुले मंच से पुलिस को दी धमकी, हम जीते उस दिन अधिकारी बन जाएंगे बछिया-पंडित सिंह


------------------------------------------------------------------------------------


Post Top Ad