आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।’ कमल हसन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 16, 2019

आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।’ कमल हसन

इन दिनों साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और नेता कमल हासन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि 'मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।'


इस बयान के बाद कमल हासन की चौतरफा आलोचना हो रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी आलोचना झलने के बाद भी कमल हासन अपने बयान पर बरकरार हैं। अब मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा है कि 'लोग मेरा पूरा बयान सुनें बगैर ही मेरी आलोचना कर रहे हैं। लोगों को मेरा बयान पूरा सुनना चाहिए उससे मेरे बयान का संदर्भ पता चल जाएगा।'


कमल हासन ने विस्तार से बताते हुए कहा है कि,' कुछ लोग मेरी टिप्पणी की वजह से गुस्से में हैं। मैं भी एक हिंदू परिवार से हूं और मेरा मतलब किसी की भावना का आहत करना नहीं है। लोग मेरा पूरा बयान सुने बिना ही मेरी निंदा कर रहे हैं।' अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई हमेशा कड़वी होगी और वह कड़वाहट दवा में बदल जाएगी।


आपको बता दें कि कमल हासन के इस बयान की राजनीतिक गलियारों में ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी आलोचना हो रही है। उनके बयान की एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी निंदा की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि,' 'डियर कमल सर, आप महान कलाकार हैं। जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी हैं। आप 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? इसलिए क्योंकि आप वोटों की खातिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं?'


विवेक ओबेरॉय के अलावा एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी कमल हासन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा था कि,'एक हिंदू ने दूसरे हिंदू को मारा। गोडसे ने गांधी जी को मारा। इसे आप कत्ल कह सकते हैं, आतंकवाद कैसे? आतंकवादी वह होते हैं जो अपने से अलग धर्म के लोगों को मारते हैं क्योंकि उनको दूसरे धर्म से नफरत होती है। बुढ़ापे में अक्सर लोग सठिया जाते हैं। कमल हासन अपना राजनीति करियर शुरू करने के लिए नाथूराम गोडसे को भारत का पहला आतंकवादी कहते हैं। वह मुस्लिम बहुल जगह से वोट मांगते समय ऐसा कहते हैं। उनको शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह नफरत फैला रहे हैं। जिसने भारत का विभाजन करवाया डायरेक्ट एक्शन डे घोषित करके और मासूम हिंदूओं की जान ली वह मोहम्मद अली जिन्ना भारत का पहला आतंकवादी था। इतनी हिन्दू नफरत अच्छा नहीं।'


Post Top Ad