आंख👀 मिलाकर बात 🗣करता हूं...झुका कर या उठाकर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2019

आंख👀 मिलाकर बात 🗣करता हूं...झुका कर या उठाकर

*आंख👀 मिलाकर बात 🗣करता हूं...झुका कर या उठाकर


न्यूज नेशन से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी किसी अखबार की देन नहीं है। अगर ऐसा होता तो जितनी उम्र अखबार की होती है, उतनी ही मोदी की उम्र होती। उन्होंने कहा कि 45 साल के सार्वजनिक जीवन की तपस्या से बना हुआ है मोदी, जिसे 5-50 लुटियंस ने नहीं बनाया और ना ही 5-50 मीडिया वालों ने।


राफेल डील में राहुल गांधी के 30 हजार करोड़ रुपये इधर से उधर करने के आरोपों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी बोले, "मैं आरोप लगाने वालों को जानता हूं, उनके इरादे को भी जानता हूं और देश भी जानता है। जो सवाल मुझसे पूछा जाता है, वही सवाल उनसे जाकर पूछना चाहिए। ऐसा कोई पत्रकार होता है तो मैं उसके घर जाकर सम्‍मानित करूंगा। अभी तक देश भर में मुझे कोई न्‍यूट्रल पत्रकार नहीं दिखा। उनसे जानकारी लाइए तो सही।


पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रामक विपक्ष ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को बुलाना और फिर पठानकोट, उड़ी आतंकी हमले को लेकर भी ढेरों आरोप लगाए। कहा गया कि उनकी कोई विदेश नीति नहीं है, खासकर पाकिस्तान के संदर्भ में। वह कभी बात शुरू कर देते हैं तो कभी बात बंद कर देते हैं। इस मसले पर मोदी ने स्वीकारा कि कुर्सी, कैरियर की चिंता करने वाला हर कदम के आगे-पीछे की सोचता है। जिसे देश से प्यार होता है वह कुछ करने की हिम्मत रखता है।


उन्होंने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे और पीएम पद के दावेदार बनाए गए, तो आलोचकों ने कहा कि मुझे विदेश नीति की कोई समझ नहीं है। ऐसे में मैं क्या करूंगा। आलोचक गलत नहीं थे, उनका यह सवाल वाजिब था। मैं कभी संसद गया नहीं। 2014 में मैंने कहा था कि मैं कभी भी किसी से आंख झुका कर बात नहीं करूंगा। कभी आंख उठा कर भी बात नहीं करूंगा। मैंने तब भी स्पष्ट कहा था कि मैं आंख मिला कर बात करूंगा। यही मैंने किया भी। कभी किसी से दबा नहीं। देशहित हमेशा ऊपर रखा।


 


Post Top Ad