आक्रोशित कोटेदारों ने प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध दिया मांगपत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 16, 2019

आक्रोशित कोटेदारों ने प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध दिया मांगपत्र


*अवैध धन वसूली व् अभद्रता का लगाया आरोप*


भेलसर(अयोध्या)अपनी कार्य शैली से पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय रूदौली में कार्यरत प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने मोर्चा खोल दिया है।कोटेदारों ने प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल हटाये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर राम जन्म यादव अपनी कार्य शैली को लेकर चर्चा में बने रहते है पिछले दिनों अधिवक्ताओं से अभद्रता व् मारपीट को लेकर चर्चा में आये श्री यादव इस बार कोटेदारों से भिड़ गए।कोटेदारों का आरोप है कि श्री राम जनम यादव कोटेदारों से अभद्र व्यवहार करते है व् अवैध धन वसूली करते है धन न देने पर कोटा निरस्त करवा देने की धमकी दी जाती है।कोटदारो का यह भी आरोप है कि उक्त प्राइवेट कर्मी क्षेत्र के कुछ चुनिंदा कोटदारो जो मात्र दस से तीस प्रतिशत तक ही वितरण कर शेष खाद्यान्न की कालाबाज़ारी कर लेते है ऐसे कोटदारो की मिली भगत से दुकानदारों की दुकान से यूनिट काट देते है उसके बाद कोटदारो व् कार्ड धारकों से धन उगाही करके यूनिट बढ़ाया जाता है।कोटदारो ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर को इस सम्बन्ध में मांग पत्र देकर उक्त प्राइवेट कर्मी को तत्काल हटाये जाने की मांग की है।
पूर्ति निरीक्षक लालमन प्रसाद ने बताया कि कोटदारो का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जाँच की जायेगी आरोप में सत्यता पाई गयी तो उचित कार्यवाही की जायेगी।नायब तहसीलदार ने बताया कि कोटदारो का मांगपत्र प्राप्त हुआ है उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर उचित माध्यम से जाँच कराके आरोप सत्य पाये जाने पर कार्यवाही होगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलदार खान,अब्दुल रशीद,राजेश बंसल,सर्वेश कुमार,अमृत लाल वर्मा,बच्चन लाल,जगजीवन रावत,शकील अहमद,राम गोपाल आदि कोटेदार मौजूद रहे।


Post Top Ad