आईएससी एवं आईसीएसई के परीक्षा परिणामों में सीएमएस के छात्रों ने प्रदेश एवं देश में किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 9, 2019

आईएससी एवं आईसीएसई के परीक्षा परिणामों में सीएमएस के छात्रों ने प्रदेश एवं देश में किया

 


" alt="" />


" alt="" />


" alt="" />


प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्तीय व तृतीय, तीनों स्थानों पर सी.एम.एस. छात्रों का कब्जा
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) एवं आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षाओं में पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है और राष्ट्रीय स्तर पर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। आईएससी (कक्षा-12)
परीक्षा परिणाम में सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा वेदांशी तिवारी ने 99.75 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में किया टॉप है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर द्तीय स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस के 8 छात्रों ने द्तीय स्थान पर एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ 9 छात्रों ने तृतीय स्थानों पर कब्जा जमाया है। इसी प्रकार आईसीएसई (कक्षा-10) परीक्षा परिणाम में सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा राधिका गुप्ता ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में टॉप किया है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ सीएमएस गोमती नगर (द्तीय कैम्पस) के छात्र शाश्वत वर्मा ने प्रदेश में द्तीय स्थान एवं 99 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा संस्कृति गौतम ने तृतीय स्थान हासिल किया है। आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में सीएमएस के टॉपर छात्रों में वेदांशी तिवारी (99.75 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), सुब्रत शुक्ला (99.50 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), आयुषी सक्सेना (99.50 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), आस्था गर्ग (99.50 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), अहमद रूशान (99.50 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), रित्विक घोष (99.50 प्रतिशत - स्टेशन रोड कैम्पस), आदित्य सिंह (99.50 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस), ध्रुव कुशवाहा (99.50 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस), अनन्या कालरा (99.50 प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), प्रांजल श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), चाहत सिंह (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), रित्विक श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), उज्जवल महेन्द्र अग्रवाल (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), निवृति सिंह (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), सुयश वर्धन माथुर (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), स्नेहिल गुप्ता (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), अक्षांस सिंह (99.25 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस), आनन्द शर्मा (99.25 प्रतिशत - आर.डी.एस.ओ. कैम्पस) प्रमुख हैं।  आईसीएसई (कक्षा-10) परीक्षा परिणाम में राधिका गुप्ता (99.40 प्रतिशत - महानगर कैम्पस),
शाश्वत वर्मा (99.20 प्रतिशत - गोमती नगर द्तीय कैम्पस), संस्कृति गौतम (99 प्रतिशत - महानगर कैम्पस) प्रमुख हैं। आईएससी (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. से कुल 2786 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 1451 छात्रों अर्थात 52.1 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं तथापि 506 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसके अलावा आईएससी की नेशनल टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में देश में सीएमएस के सर्वाधिक 122 छात्रों ने जगह बनाई है। 


 



Post Top Ad