95 किलोवाट की पकड़ी गयी चोरी और बने मुँह मिया मिठ्ठू* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

95 किलोवाट की पकड़ी गयी चोरी और बने मुँह मिया मिठ्ठू*


वाराणसी 10 मई पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक गोविन्दराजू एन, एस एवं निदेशक (वाणिज्य) ओ०पी०दीक्षित के दिशा निर्देश पर डिस्कॉम की जाँच टीम ने मडुवाडीह थाना क्षेत्र के चाँदपुर लोहता रोड पर स्थित एक आईस फैक्ट्री मे 95 किलोवाट की चोरी वो भी मीटर मे चिप लगाकर रिमोट के माध्यम से बिजली चोरी करते पकड़ा गया मामले की FIR मडुवाडीह थाने मे दर्ज कराई गई इतना ही नही विभाग द्वारा विधिवत प्रेसनोट जारी कर अपनी पीठ खुद थपथपाई औरबडे गर्व के साथ मीडिया मे इसकी सूचना प्रकाशित कराई गयी तय है कि विभाग ने सराहनी कार्य किया पर आज तक खुलेआम लबे सडक इस चोरी से चलने वाली इस फैक्ट्री पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की निगाह क्यो नही पड़ी यह गम्भीर चर्चा और जाँच का विषय है
इस दिशा मे विभागीय आलाधिकारियों की खमोशी विभागीय कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है कि स्थानीय अधिकारियों की विभाग के विद्वान निदेशको द्वारा जिम्मेदारी तय करने की दिशा मे खमोशी क्यो देखी जा रही है इतने बड़े पावर कनेक्शन पर प्रति माह विभागीय MRI के द्वारा विद्युत बीजक उपभोक्ता तक पहुचती होगी आईस फैक्ट्री के परिसर का समय-समय पर निरीक्षण करना विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली मे आता है फिर अकेले उपभोक्ता पर जिम्मेदारी तय कर देना विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली को हास्यप्रद कहना गलत नहीं होगा । वैसे तो मुझें दाल में सब कुछ काला ही नजर आ रहा है जनाब विद्युत चोरी बिना क्षेत्र अधिकारियों के मिले बिना सम्भव नही लगती इतना बडा उपभोक्ता और उसके ऊपर नजर ना जाऐ ऐसा तो सम्भव नहीं जरूर कही तो किसी ने अपना मुँह चाँदी के जूते से सूजवाया होगा वैसे तो मंत्री जी ने भी तो यहीं पर डेरा डाला हुआ है एक पत्र मेरी नजरो के सामने से गुजरा भी था कि सावधान मंत्री जी क्षेत्र में है वैसे तो खाना पूरी हो ही जायेगी जांच का काम माननीय निदेशक कार्य प्रशासन के पास ही जायेगा और उनके बारे मे क्या कहे यह जाँच तो छोडो प्रबंधन निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अपर्णा जी द्वारा भेजी गई जाँच तो जनाब ने आज तक करी नही और यह जाँच 
फिर गिरेगी मलाई और सूजेगा मुँह और जाँच गयी ठन्डे बस्ते में वैसे तो हमारी नजर बराबर माननीय निदेशक महोदय के कार्य कलापो पर बनी हुई हैं 


Post Top Ad