बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की। भाजपा ने 542 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में से 303 सीटों पर और भाजपानीत एनडीए ने 352 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को 52 और कांग्रेसनीत यूपीए को 92 सीटों पर ही जीत मिली।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में अपने बयानों को लेकर कमल हासन काफी चर्चा में रहे। तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान कमल ने कहा था कि भारत का पहला आतंकवादी हिंदू ही था। और वो था नाथूराम गोडसे, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
कमल के इस बयान की तमाम हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी ने आलोचना की थी। आलोचना होने पर भी कमल अपने बयान पर अड़े रहे। उन्होंने कहा था कि सच विजयी रहता है और मैंने ऐतिहासिक सच कहा है। हासन ने आरोप लगाया था कि उनके भाषण को चुनिंदा ढंग से संपादित किया गया।