लखनऊ। निजी प्लाट पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार के लिए रविवार की सुबह काल बन कर आ गयी। नवमी की पूजा के बाद अचानक एक झोपड़ी में आग लग गयी। इस दौरान हुये ताबड़तोड् सिलेण्डरों के धमाके ने जहां पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वहीं आसपास के लोग घरों से निकल भाग निकले। आग ने करीब दो दर्जन से अधिक आशियाने तबाह कर दिए। झोपड़ियों में उठ रही आग की लपटों को देखकर वहां वा मौजूद महिलाएं चिल्लाती रह गई। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर काफी लेट पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग बुझाई तब तक झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों को कहना है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी काफी देर से मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने दु:खी परिवार को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखण्डा चौकी की है। यहां मोईनपुरवा इलाके में सुबह जगदीश मौर्य के खाली प्लाट में मजदूरों की झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई। जब तक लोगों ने शोर मचाकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग ने करीब एक दर्जन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही चौक और आसपास के क्षेत्र की आधादर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक 26 झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। पुलिसकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा सतर्कता दिखाई गई और मौके पर पहुंचकर पूरी टीम आग को बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ लगी रही। पुलिस पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगी रही। आग लगने के बाद तेज हवा के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पूजा अर्चना के बाद लगी आग
पड़ोस के मकान में रहने वाली महिला ने बताया कि वह सुबह जब इस प्लाट के पास आयी थी तो वहां पर करीब दर्जन भर महिलाएं पूर्जा अर्चना कर रही थी। जबकी प्लाट पर रहने वाले अधिंकाश युवक मजदूरी करने चले गये थे। पूजा अर्चना समाप्त करने के बाद समय करीब 10 बजे अचानक एक झोपड़ी में लगी आग ने पूरे प्लाट में बसी झोपड़ियों का स्वाहा कर दिया।
सिलेण्डरों के धमाके से गूंज उठा पूरा इलाका
" alt="" />
प्लाट में झोपड़ी बनाकर रहने वाले सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले है। आग में सब कुछ गवाने वाले अशोक साहूू ने बताया कि वह कई सालों से इस प्लाट में झोपड़ी बनाकर रह रहे है। उनके साथ उनके छत्तीसगढ़ में रहने वाले कई परिचित भी यहां पर रह रहे है। वह मजदूरी करने कानपुर गया था। जब यहां पर आया तो सब कुछ समाप्त हो गया था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लाट पर लगी आग को जब बुझाने की कोशिश की जा रही थी। तभी झोपड़ियों में रखे छोटे सिलेण्डरों ने आग पकड़ ली। जिसके बाद क्रमवार जोरदार धमाके होने लगे। जिससे लोग दहशत में आ गये और वहां से भाग निकले। जब तक दमकल की गाड़ी वहां आती सब कुछ जलकर राख हो गया था। लोगों ने बताया कि झोपड़ी में रहने वाले सभी लोग सिलेण्डरों पर खाना बनाते थे।
झोपड़ी के एवज में वसूला जाता था किराया
प्लाट के मालिक जगदीश मौर्या बगल की जमीन पर आलीशान मकान बनाकर रहते है। जिन्होने अपनी जमीन पर दर्जनों लोगों को झोपड़ियां बनाकर रहने के लिये जगह दी है। वर्तमान समय में 26 लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे है। जिसमें से 10 झोपड़ियों में रहने वाले अपने घर छत्तीसगढ़ चले गये थे। इन लोगो से दो सो रूपए महीना किराया लिया जाता था
आग में सबकुछ गवां चुके पीड़ित लोगों की मदद के लिये खाद और रसद विभाग के चौक इलाके के एआरओ संतोष कुमार ,इंस्पेक्टर कौशलेन्द्र पाण्डेय समेत बाबू संजय अपने अन्य सहयोगियों समेत मौके पर पहुचें और उनकी मदद करते हुये खाद् प्रदार्थ समेत अन्य सामान वितरित किया। इंस्पेक्टर कौशलेन्द्र ने बताया कि मौके पर 16 पीड़ित परिवारों के नाम मिले थे। जिनकी हर संभव मदद के प्रयास किये जा रहे है।
इससे पहले भी लग चुकी आग
18 फरवरी 2018 को ठाकुरगंज इलाके में आग लगने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले यहां श्यामनगर कॉलोनी में सरदारी खेड़ा उन्नाव जिला में रहने वाले रामसागर पासी के यहां आग लग गई थी। वह यहां कबाड़ का कारोबार करते हैं। इस आग में उनका बेटा सुजीत पासी (15) जल कर मर गया था। स्थानीय लोगों ने शादी समारोह में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने का आरोप लगाया था।
25 मार्च 2018 को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र बालागंज वार्ड हरी नगर में लग•ाग 100 से 150 झुग्गी-झोपड़ियों आग लग गई। आग लगने की सूचना सुबह 9:30 बजे पुलिस को दी गई। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। परंतु आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ी वहां पहुंची उससे पहले ही सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा सतर्कता दिखाई गई और मौके पर पहुंचकर पूरी टीम आग को बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ लगी रही। पुलिस पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगी रही। आग लगने के बाद तेज हवा के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिस जगह आग लगी थी उस इलाके में फसलें भी थीं।