समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार आजम खान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को लेकर बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
अब्दुल्ला ने कहा कि उनके पिता आजम खान को 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक से पहले चुनाव आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया। सीधे कार्रवाई कर दी गई। उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने उन्हें इसलिए चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम हैं?
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, "क्या मुस्लिम होने के चलते उनके पिता के चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगाई गई है? यही नहीं इस कार्रवाई से पहले पूरी प्रक्रिया नहीं की गई। पूरे मामले में कोई नोटिस नहीं दिया गया, हमसे कोई सफाई नहीं मांगी गई, बस कार्रवाई कर दी गई।" अब्दुल्ला आजम खान ने आगे कहा, "विरोधी उनकी आवाज को "प्रभावित" नहीं कर सकते हैं। जितना अधिक आप हम पर हमला करेंगे, उतने ही कठिन परिश्रम से हम अपने राज्य के लिए काम करेंगे। "सूत्र