रूदौली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई राज किशोर रस्तोगी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के प्रसिद्ध व्यवसाई दीप रस्तोगी के पिता
राज किशोर रस्तोगी के निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।श्री ऱाज किशोर रस्तोगी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां आज उनका देहांत हो गया।उनके ज्येष्ठ पुत्र दीप रस्तोगी ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार कल दिन में 11 बजे अयोध्या में किया जायेगा।देहांत की खबर सुनते ही समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक/मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,जमाल अकबर,सभासद आशीष वैश्य,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,अमित कुमार गर्ग भग्गू,प्रदीप यादव,सपा नेता अमरनाथ यादव,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,मंसूर मियां,संतोष कुमार अग्रवाल,नफीस खान नफ्फु,कलीम खान,दानिश ज्वेलर्स,रिज़वान अली बचऊ,सुरेश यज्ञसैनी,आत्म प्रकाश गर्ग,मो0 आमिर खान,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,भरत कुमार अग्रवाल,मलिक ग़ौस,सुल्तान खान सुत्तु आदि ने दीप ज्वेलर्स के पिता राज किशोर रस्तोगी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।