आप से गठबंधन को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा है कि कौन-सा यूटर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। केजरीवाल ने राहुल गांधी को लिखा है कि अभी तो बातचीत चल रही थी आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।
केजरीवाल ने राहुल गांधी पर आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर बयानबाजी करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि आप यूपी और दूसरे राज्यों में मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय का कहना है कि राहुल गांधी 18 सीटों पर भाजपा को हराने के लिए दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहे हैं? गोपाल राय का कहना है कि आपने अगर चार सीटों का दरवाजा खोला है तो हमने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 सीट पर भाजपा को हराने के लिए दरवाजा खोल रखा है।