भाटापारा में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में आपके समर्थन से दिल्ली पहुंचे और बड़े-बड़े फैसले ले पाया और बड़े लोगों से टक्कर ले पाया। यह चुनाव केवल दल चुनाव, संसद चुनने का चुनाव नही है, ये नया भारत चुनने का चुनाव है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और महामिलावटियों की नींद उड़ गई है। बौखलाहट में ही मुझे कैसी-कैसी गाली किस तरह अपमानित कर रहे हैं यह सारी बातें हिंदुस्तान का हर मतदाता आप भी देख रहे हैं। बड़ी संख्या में भीड़ को देखकर उनकी गालियां बड़ी होती जाएंगी। पहले छोटी गाली अब बड़ी गाली देंगे। इनका कहना है कि जिसके नाम के आगे मोदी लगा है, सब चोर हैं। यह पूरे समाज को चोर बोल रहे हैं। सिर्फ तालियां बजवाने के लिए।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हैरान हूं कि यहां के साहू समाज के लोग जो गुजरात में होते तो मोदी कहते हैं। राजस्थान में होते तो राठौर कहते क्या सारे मोदी चोर है। यह क्या भाषा बोल रहे हैं। नामदारों को अखबार निकालने के लिए जो जमीन दी गई उसमें भी ये घोटाला करके आज मौज कर रहे हैं। जमानती नामदारों का खेल इतना ही नहीं हैं, ये देश की रक्षा-सुरक्षा में भी दलाली खाते हैं।