जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दो चोर,लुटेरे,व जहरखुरान ,अपराधी गिरफ्तार 1अदद सोने) का लाकेट,एक अदद चांदी का कड़ा,व 2100 रुपये नकद व जहरखुरानी करने से सबंधित240 ग्राम नासिला पाउडर बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
मुग़लसराय चंदौली( उत्तर प्रदेश) दिनांक14-04-2019 को समय 2:15 बजे जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक श्री आर.के. सिंह व अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व मे सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित एसबीआई बैंक के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त:-*
1.. गोविंद चौहान उर्फ गायन पुत्र कांता चौहान निवासी ग्राम सहरोई दान का पुरवा थाना अलीनगर जिला चंदौली दीपक चौहान पुत्र हरिश्चंद्र चौहान पता उपरोक्त *पंजीकृत/ अनावरित अभियोग:-*
1- मु0अ0स0 124/19 व 125/19धारा 8/22 ndps एक्ट व 122/19धारा 380,411ipcथाना जीआरपी ddu ।
बरामदगी
1...1अदद सोने का लाकेट,एक अदद चांदी का कड़ा,व 2100 रुपये नकद व जहरखुरानी करने से सबंधित240 ग्राम नासिला पाउडर
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो ट्रेनों एवं स्टेशन पर चोरी व लूट की घटनाये करते हैं, अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है, अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराधिक घटनाओ मे कमी आयेगी अपरााधिक इतिहास अन्य थानों से एकत्रित किया जा रहा है सूत्र।