क्रिकेटर पर इस कदर चढ़ा प्‍यार का 'भूत', गर्लफ्रेंड के मां-बाप की घर में घुसकर की हत्‍या* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2019

क्रिकेटर पर इस कदर चढ़ा प्‍यार का 'भूत', गर्लफ्रेंड के मां-बाप की घर में घुसकर की हत्‍या*

 


क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक उम्रदराज जोड़े की हत्‍या का मामला सुलझा लिया है। इस वृद्ध जोड़े की हत्‍या रविवार को हुई थी, जिसके लिए गोद ली बेटी और उसके ब्‍वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला की पहचान एश्‍वर्या चंपति (23 वर्ष) के रूप में हुई है। उसका ब्‍वॉयफ्रेंड एक क्रिकेटर हैं, जिसका नाम मोहम्‍मद इखलाक खान (23 वर्ष) है। एश्‍वर्या के माता-पिता इनके रिश्‍ते से खुश नहीं थे, जिसके चलते आरोपियों ने हत्‍या की योजना बनाई।


टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शंकर चंपति (72 वर्ष) और उनकी पत्‍नी सीमा (64 वर्ष) मृत पाए गए थे। दोनों के शव रविवार को घर के पूल में मिले। ब्‍वॉयफ्रेंड ने बेटी के साथ मिलकर योजना बनाई और इनकी हत्‍या की। वादी पुलिस ने हत्‍या का मामला दर्ज किया और क्राइम ब्रांच के साथ जांच शुरू की। जल्‍द ही इस मामले को सुलझा लिया गया और आरोपियों ने सवाल-जवाब के दौरान सच्‍चाई बताई।


जानकारी मिली है कि यह घटना टल जाती अगर वादी पुलिस कुछ दिन पहले शंकर पर हुए हमले को गंभीरता से लेती। शंकर पर मास्‍क पहने एक व्‍यक्ति ने हमला किया था, तब वो अपने घर में थे। वादी पुलिस स्‍टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह पाया गया कि खान ने अपने चेहरे पर मास्‍क पहनकर शंकर पर हमला किया था।


 


Post Top Ad