देश का चौथा स्तंभ घुटन की जिंदगी जीने को मजबूर, पत्रकार पुत्र की निर्मम हत्या
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है । आए दिन चोरी, डकैती, हत्या की घटना लगातार बढ़ती जा रही है जबकि सत्ता सुख में मदहोश नेताओं को इन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है । बिहार में पत्रकार पर हमला आम बात हो गई है फिर भी सुशाशन बाबू बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं कर रहे हैं ।
ताजा मामला बिहार के नालंदा से जुड़ा है जहां कुछ बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ के पुत्र की निर्मम तरीके से हत्या कर दी । बदमाशों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर उस बच्चे की आँख तक फोड़ डाली । जानकारी के मुताबिक बच्चा गांव में अपनी दादी के साथ रहता था । बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था । शाम को घर न लौटने पर दादी जब खोज बिन शुरू की तो गांव के समीप तालाब के किनारे बच्चे का शव मिला । बच्चे की हत्या के बाद परिवार में मातम छा गया है । एकलौता पुत्र होने के कारण घर के साथ पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है । मामलें कि जानकारी होने पर पुलिस मामलें की छानबीन करने में जुटी है । प्रथम दृष्टया हत्या का बच्चे के पिता से किसी का बैर बताया जा रहा है । हालांकि अभी कुछ स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है ।