चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी- 'मीडिया में कुछ लोग हाइपर सेक्युलर हैं' - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2019

चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी- 'मीडिया में कुछ लोग हाइपर सेक्युलर हैं'

 


लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी भारतीय वायुसेना की ओर से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के मुद्दे को बेवजह भुना रही है। इस पर पीएम मोदी ने डीडी न्यूज और राज्यसभा टीवी को दिए इंटरव्यू में खुद जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया में एक छोटा सा वर्ग है, या यूं कहें कि कुछ हाइपर सेक्यूलर हैं। इन लोगों ने किसी भी चीज में से सरकार और मोदी को घेरने का तौर तरीका बनाया हुआ है।


उन्होंने आगे कहा हमारे देश में बोफोर्स का मु्द्दा था। इसी पाप को धोने के लिए वह बिना किसी सबूत के 6 महीने तक कहीं भी जाएं यही बोलते रहे इसका मतलब है। उन्होंने राष्ट्रवाद और देशभक्ति के मुद्दे को भनाने की भरपूर कोशिश की। एक प्रकार से उन्होंने जमीन जोत के रखी थी।अब मेरी कुशलता है कि उसमें मैं कौन सा बीज बोउं. उन्होंने मेहनत की, जैसे उन्होंने दुनिया भर के लोगों के सामने चौकीदार-चौकीदार कहा।


मैंने धीरे से आकर लोगों के सामने उसका सही रूप दे दिया। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो उनके वेस्टर्न वर्ल्ड के लोग हैं, उनके मार्गदर्शक हैं। स्ट्रैटेजिस्ट हैं उनकी मर्यादाएं हैं, आप बताइए सेना के सैकड़ों हजारों जवान देश की सुरक्षा के लिए बलि चढ़ गए क्या उनके बारे में सोचना क्या चुनाव का मु्द्दा नहीं होंगे।


 


Post Top Ad