2019 के चुनाव प्रचार में लगातार नेताओं के विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने आजम खान के चुनावी प्रचार पर 72 घंटे और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगाया है। बता दें कि आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। वहीं मेनका गांधी ने समुदाय विशेष को लेकर बयान दिया था।
आयोग के फैसले के मुताबिक आजम खान कल सुबह 10 बजे अगले 72 घंटों के लिए न तो चुनाव प्रचार, न रोड शो या कोई इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे। ठीक इसी तरह मेनका गांधी भी कल सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार, रोड शो या कोई इंटरव्यू नहीं दे सकती।
बता दें इससे पहले आयोग उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी बदजुबानी के लिए बैन लगा चुका है। मायावती ने 7 अप्रैल को देवबंद में मुस्लिम समाज से वोट मांगा था। वहीं योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को सहारनपुर में अली और बजरंग बली पर टिप्पणी की थी। बता दें कि 18 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर चुनाव होने हैं।