अमेठी (उत्तर प्रदेश ) सीएमओ ने नाकामियों को छुपाने के लिए फोटो का लिया सहारा किया आचार संहिता का उल्लंघन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 15, 2019

अमेठी (उत्तर प्रदेश ) सीएमओ ने नाकामियों को छुपाने के लिए फोटो का लिया सहारा किया आचार संहिता का उल्लंघन


जिले मे चिकित्सा सेवाऐ चरमरा चुकी है मरीज परेशान है जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक का एक ही हाल है


सूत्र बताते है कि अमेठी जिले मे चिकित्सा सेवाएं सी एम ओ की ताना शाही का शिकार है सी एम ओ कहते है कि सूबे के चिकित्सा मंत्री का रिस्तेदार हूँ......


सी एम ओ ने आज आर्दश आचार संहिता को चूर चूर करते हुए शोसल मीडिया पर कंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी के साथ की अपनी फोटो वायरल कर शायद डी एम एंव अपने उच्चाधिकारियो को यह आभास कराने की कोशिश की, कि मै स्मृति ईरानी का खास हूँ


सी एम ओ द्धारा शोसल मीडिया पर डाली गयी फोटो से आचार संहिता का उलंघन ही नही हुआ है बल्कि सी एम ओ संदेह के घेरे मे आ गये है सूत्र


Post Top Ad