15 से 24 तारीख तक की 56 ट्रेनें कैंसिल हजारों यात्री होंगे परेशान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 14, 2019

15 से 24 तारीख तक की 56 ट्रेनें कैंसिल हजारों यात्री होंगे परेशान

 


इंटरलॉकिंग और अन्य काम के कारण अस्तव्यस्त रहेगा ट्रेन संचालन*


लखनऊ! उत्तर रेलवे के उतरेटिया-मोहनलालगंज-कनकहा-निगोहां-श्रीराजनगर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग, डबलिंग के कनेक्शन और इलेक्ट्रिकेशन व सिग्नलिंग वर्क के कारण 16 से 23 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। इस दौरान जनता एक्सप्रेस व पंजाब मेल सहित 56 ट्रेनें कैंसल किए जाने से हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव होगा।
ये ट्रेनें रहेंगे रद
ट्रेन अवधि
14265 जनता एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल
14266 जनता एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल
12327 उपासना एक्सप्रेस 16 व 19 अप्रैल
12328 उपासना एक्सप्रेस 17 व 20 अप्रैल
12369 कुंभ एक्सप्रेस 18, 19, 21, 22, 23 अप्रैल
12370 कुंभ एक्सप्रेस 17, 19, 20, 22, 23 अप्रैल
14307 प्रयाग-बरेली पैसेंजर 18 से 24 अप्रैल
14308 बरेली-प्रयाग पैसेंजर 16 से 22 अप्रैल
22407 गरीबरथ एक्सप्रेस 17, 19, 22 अप्रैल
22408 गरीबरथ एक्सप्रेस 18, 20, 23 अप्रैल
13005 पंजाब मेल 17 से 23 अप्रैल
13006 पंजाब मेल 17 से 23 अप्रैल
13049 डुप्लीकेट पंजाब मेल 17 से 23 अप्रैल
13050 डुप्लीकेट पंजाब मेल 17 से 23 अप्रैल
13257 जन साधारण एक्स. 17 से 23 अप्रैल
13258 जन साधारण एक्स. 17 से 23 अप्रैल
14115 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्स 17, 19, 22 अप्रैल
14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्स 18, 20, 23 अप्रैल
14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी 17 से 24 अप्रैल
14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी 16 से 23 अप्रैल
14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 17 से 24 अप्रैल
14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 17 से 24 अप्रैल तक
14209 प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी 23 अप्रैल
14210 लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी 23 अप्रैल
14215 गंगा-गोमती एक्सप्रेस 23 अ्प्रैल
14216 गंगा-गोमती एक्सप्रेस 23 अप्रैल
14220 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 17 से 23 अप्रैल
14219 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 17 से 23 अप्रैल तक
14370/24370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल तक
14369/24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 17 से 24 अप्रैल तक
14523 हरिहर एक्सप्रेस 18 व 22 अप्रैल
14524 हरिहर एक्सप्रेस 17 व 21 अप्रैल
14511 नौचंदी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल तक
14512 नौचंदी एक्सप्रेस 16 से 22 अप्रैल तक
24227/24228 वरुणा एक्सप्रेस 23 अप्रैल
22355 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 18 व 22 अप्रैल
22356 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 19 व 23 अप्रैल
22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस 17, 19, 21 व 22 अप्रैल
22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस 17, 19, 21 व 22 अप्रैल
54253 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54254 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर 17 से 24 अप्रैल
54378 बरेली-प्रयाग पैसेंजर 16 से 23 अप्रैल
54293 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54294 लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
74201 लखनऊ-प्रतापगढ़ डेमू 17 से 24 अप्रैल
74202 प्रतापगढ़-लखनऊ डेमू 16 से 23 अप्रैल
54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल
64281 सुलतानपुर-लखनऊ मेमू 17 से 24 अप्रैल
64282 लखनऊ-सुलतानपुर मेमू 16 से 23 अप्रैल
--------------------------
डायवर्ट की जाएंगी नीलांचल और मरुधर सहित कई ट्रेनें
नॉन इंटरलॉकिंग, डबलिंग के कनेक्शन के दौरान नीलांचल एक्सप्रेस (12875) 16, 19 व 21 अप्रैल को और नीलांचल एक्सप्रेस (12876) 19, 21 व 23 अप्रैल को पंडित दीन दयाल स्टेशन से इलाहाबाद से कानपुर होकर चलेगी। इसके अलावा अर्चना एक्सप्रेस (12356), अर्चना एक्सप्रेस (12355), मरुधर एक्सप्रेस (14865), मरुधर एक्सप्रेस (14866), मरुधर एक्सप्रेस (14863), मरुधर एक्सप्रेस (14864) और फरक्का एक्सप्रेस (13414) और कोटा-पटना एक्सप्रेस (13240) लखनऊ से फैजाबाद होते हुए वाराणसी के लिए रवाना की जाएगी।
----------
शॉर्ट टर्मिनेट होगी पद्मावत एक्सप्रेस
पद्मावत एक्सप्रेस (14208) 16 से 22 अप्रैल तक लखनऊ में टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन लखनऊ से प्रतापगढ़ के बीच रद रहेगी। वापसी में भी पद्मावत एक्सप्रेस (14207) 17 से 23 अप्रैल तक प्रतापगढ़ के बजाए लखनऊ से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी।

रास्ते में रोकी जाएंगी बेगमपुरा सहित कई ट्रेनें
सद्भावना एक्सप्रेस(14013) व बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) 23 अप्रैल को दो घंटे तक रास्ते में रोककर चलाई जाएगी। 22 अप्रैल को हिमगिरि एक्सप्रेस (12232) मुरादाबाद मंडल में करीब ढाई घंटे तक रोकी जाएगी।    सूत्र


Post Top Ad