केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पांच नये संयुक्त निदेशक नियुक्त किए गए हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी संपत मीणा, अनुराग, राकेश अग्रवाल, वायोलास कुमार चौधरी और डी सी जैन संयुक्त निदेशक बनाये गये हैं।
मीणा, अनुराग और अग्रवाल क्रमश: झारखंड, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के अधिकारी हैं। जैन 1991 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि चौधरी जम्मू-कश्मीर कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इन पांचों अधिकारियों में से, अनुराग, अग्रवाल और जैन सीबीआई में पहले पुलिस अधीक्षक या उप-महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के रूप में काम कर चुके हैं।